iPhone 15 को खरीदने का 'शुभ मुहूर्त'! इस दौरान बिकेगा सबसे सस्ते में, मिलेगा फायदा ही फायदा
Advertisement
trendingNow11867204

iPhone 15 को खरीदने का 'शुभ मुहूर्त'! इस दौरान बिकेगा सबसे सस्ते में, मिलेगा फायदा ही फायदा

Apple Event 2023: iPhone 15 Series आज पेश होने जा रही है. सभी को इसका काफी इंतजार है. लोगों को डर है कि कहीं इस सीरीज की कीमत बहुत ज्यादा न हो. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि iPhone 15 को खरीदने का शुभ मुहूर्त कौन सा है. कब फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है...

 

iPhone 15 को खरीदने का 'शुभ मुहूर्त'! इस दौरान बिकेगा सबसे सस्ते में, मिलेगा फायदा ही फायदा

Best time to buy iPhone 15: Apple Event 2023 कुछ ही घंटों में लाइव होगा और कंपनी iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठा देगी. साल भर से इस फोन को लेकर कई अफवाहें और लीक्स सामने आ चुके हैं. टिपस्टर्स भी मॉडल्स के बारे में कई बातें कर चुके हैं. अब फैन्स को इस फोन के आने का इंतजार है, जो कुछ ही घंटे में खत्म हो जाएगा. अभी तक लीक्स में जो आने वाले आईफोन्स के फीचर्स बताएं हैं, उसको जानकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार iPhone 15 के मॉडल्स की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा होगी. आइए बताते हैं आईफोन 15 को खरीदने का सबसे सही समय कौन सा है...

लॉन्च होते ही फोन्स की कीमत में कटौती नामुमकिन है. अगर आप डिस्काउंट में पाना चाहते हैं तो कुछ वक्त का इंतजार करना होगा. थोड़ा समय रुकना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अगर आप यूएस या यूके में रहते हैं तो नया आईफोन खरीदने का सबसे सही समय ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे के बीच का होता है. इस साल 24 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक यह रहने वाला है. दोनों देशों में इस दौरान धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जाते हैं. पिछले साल भी iPhone 14 की कीमत यहीं गिरी थी.

भारतीय के लिए iPhone 15 को खरीदने का सबसे सही समय

भारतीय दशहरा और दीवाली पर iPhone 15 की कीमत को कम देख सकते हैं. यह सबसे बड़ा त्यौहार है और इस दौरान शॉपिंग खूब की जाती हैं, इसका फायदा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स उठाती हैं. वो सामान को काफी सस्ता कर देती हैं. पिछले साल भी प्राइज ड्रॉप देखा गया था. इस बार दीवाली 12 नवंबर की है. वहीं सेल 1 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान iPhone 15 के अलावा iPhone 13 और iPhone 14 पर भी बंपर डिस्काउंट देख सकते हैं. 

iPhone 15 Expected Price

iPhone 15 Pro और Pro Max की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की संभावना है. कुछ लीक से पता चलता है कि प्रो मॉडल की कीमत में 100 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत में 200 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है. अमेरिकी बाजार में, iPhone 15 Pro की कीमत $999 (82,900 रुपये) से बढ़कर $1,099 (91,200 रुपये) हो सकती है. Apple ने भारत में iPhone 14 Pro को 1,29,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया. लीक से पता चलता है कि iPhone 15 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से बढ़कर 1,39,900 रुपये हो सकती है. iPhone 15 Pro Max की भारत में कीमत 1,39,900 रुपये से बढ़कर 1,59,900 रुपये हो सकती है. 

Trending news