Mobile Deal: मौका, मौका, मौका; 16500 रुपये में मिल रहा 1.19 लाख वाला iPhone 13 Pro
Advertisement
trendingNow11303822

Mobile Deal: मौका, मौका, मौका; 16500 रुपये में मिल रहा 1.19 लाख वाला iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro: लेटेस्ट आईफोन रखना इन दिनों स्टेटस सिंबल जैसा बन चुका है. बहुत से लोग तो ऐसे हैं कि इधर एप्पल अपने नए आईफोन की सीरीज लॉन्च करता है और उधर इसे पसंद करने वाले बुकिंग करने लगते हैं. लेकिन, आईफोन काफी महंगा प्रोडक्ट है.

Mobile Deal: मौका, मौका, मौका; 16500 रुपये में मिल रहा 1.19 लाख वाला iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Deal: लेटेस्ट आईफोन रखना इन दिनों स्टेटस सिंबल जैसा बन चुका है. बहुत से लोग तो ऐसे हैं कि इधर एप्पल अपने नए आईफोन की सीरीज लॉन्च करता है और उधर इसे पसंद करने वाले बुकिंग करने लगते हैं. लेकिन, आईफोन काफी महंगा प्रोडक्ट है. इस समय आईफोन 13 सीरीज लेटेस्ट है. इसमें आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं. आईफोन 13 प्रो मैक्स इस सीरीज का 'टॉप ऑफ द लाइन' मॉडल है. वहीं, इस सीरीज में आईफोन 13 प्रो मैक्स से ठीक नीचे आईफोन 13 प्रो आता है. ऐसे में अगर आप आईफोन 13 प्रो खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जो शायद आपके काम आए. 

दरअसल, एक iPhone 13 Pro महज़ 16,500 रुपये में मिल रहा है. इसमें चौंकने की जरूरत नहीं है, पहले पूरी बात जान लीजिए. जिस iPhone 13 Pro की हम बात कर रहे हैं, वह Facebook Market Place पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यहां से आप इसे महज 16500 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास करने जरूरत नहीं है. अपनी फेसबुक अकाउंट पर देखेंगे तो आपको वहीं पर Market Place मिल जाएगा, यह सभी यूजर्स के लिए है. यहां आपको खरीदारी के बहुत सारे ऑप्शन नजर मिल जाते हैं. इन्हीं में से एक iPhone 13 Pro हमने देखा, जो सिर्फ 16,500 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि नए iPhone 13 Pro (128GB) की MRP 1,19,900 रुपये है.

गौरतलब है कि फेसबुक मार्केट प्लेस एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं और खरीदार अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हें खरीद सकते हैं. हालांकि, इन प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले किसी भी व्यक्ति को उसे अपनी ओर से पूरी तरह चेक कर लेना चाहिए ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी की संभावना न बचे या घट जाए. कई फेक प्रोडक्ट भी यहां हो सकते हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है.

(हम किसी को भी यहां से खरीदारी करने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news