Internet Users in India: इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( IAMAI ) और अंतर्दृष्टि एवं परामर्श कंपनी KANTAR ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2025 में 90 करोड़ करोड़ के पार होने वाली है.
Trending Photos
Internet Users in India: भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2025 में 900 मिलियन (90 करोड़ ) करोड़ के पार होने वाली है. यह इजाफा डिजिटल कंटेंट के लिए भारतीय भाषाओं के बढ़ते इस्तेमाल से प्रेरित है. यह जानकारी इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( IAMAI ) और अंतर्दृष्टि एवं परामर्श कंपनी KANTAR द्वारा जारी 'इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2024' में दी गई है.
इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और विपणन डेटा, अंतर्दृष्टि एवं परामर्श कंपनी कैंटर की ‘इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट-2024’ के मुताबिक, भारत में एक्टिव इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तादाद 2024 में 88.6 करोड़ तक पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर आठ फीसदी की मजबूत वृद्धि है. रिपोर्ट के मुताबिक, "डिजिटल सामग्री के लिए भारतीय भाषाओं के बढ़ते इस्तेमाल से भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तादाद 2025 तक 90 करोड़ को पार कर जाएगी."
ग्रामीण इलाकों की 55 फीसदी हिस्सेदारी
भारत के ग्रामीण इलाकों में 488 मिलिय ( 48.8 करोड़ ) उपयोगकर्ताओं के साथ, कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की वृद्धि में सबसे आगे है और अब कुल इंटरनेट आबादी में इसकी हिस्सेदारी 55 फीसदी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट के इस्तेमाल को आकार देने में अहम भूमिका निभा रही हैं. इसमें कहा गया, करीब 98 फीसदी इंटरनेट उपयोगकर्ता डिजिटल कंटेट का इस्तेमाल भारतीय भाषाओं में कर रहे हैं, जिनमें तमिल, तेलुगू और मलयालम अपनी व्यापक उपलब्धता के साथ सबसे लोकप्रिय भाषाएं बनकर उभरीं हैं.
क्षेत्रीय भाषाओं का दबदबा
शहरी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से आधे से ज्यादा (करीब 57 फीसदी ) क्षेत्रीय भाषाओं में सामग्री देखना पसंद करते हैं, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्थानीय भाषा की सामग्री की बढ़ती मांग को भी दर्शाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में डिजिटल मामले में स्त्री-पुरुष का भी अंतर लगातार कम हो रहा है.
देश में कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से 47 फीसदी महिलाएं हैं, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. शहरी भारत गैर-पारंपरिक उपकरणों जैसे स्मार्ट टीवी और स्मार्ट स्पीकर को अपनाने में आगे है, जो 2023 से 2024 के बीच 54% बढ़ा है. ( भाषा इनपुट के साथ )