Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आज यानी मंगलवार 29 अक्टूबर को अचानक डाउन हो गया. लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी आने लगी. ऐप डाउन होने के बाद लोगों ने एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किए.
Trending Photos
Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आज यानी मंगलवार 29 अक्टूबर को अचानक डाउन हो गया. लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी आने लगी. लोगों को इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है. Downdetector नाम की आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक हजारों यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत हो रही थी. ऐप यूज करने में दिकक्त आने पर लोगों ने एक्स पर पोस्ट किए.
लोगों को हुई परेशानी
Downdetector के मुताबिक शाम के 5:48 बजे तक 1541 लोगों ने इस परेशानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वेबसाइट के चार्ट के मुताबिक शिकायतें शाम 4 बजे के आसपास आनी शुरू हुईं और शाम 5:48 पर सबसे ज्यादा थीं. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 48% लोगों ने ऐप में दिक्कत बताई, 27% लोगों को कंटेंट शेयर करने में दिक्कत आई और 25% लोगों को सर्वर से जुड़ने में परेशानी हुई.
X पर लोगों ने किया पोस्ट
जब इंस्टाग्राम बंद हुआ तो कई लोगों ने अपने एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किए. लोग एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में मीम्स भी शेयर किए. लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
What's this brother, Instagram's DMs are down.instagram instagramdown twitter.com/NQCQOIeu0B
Dipak Agrahari DipakAgrahari3 October 29 2024
Anyone facing the same issue InstagramDown twitter.com/htz8iNN7fz
Miss Ordinaari shivangisahu05 October 29 2024
Me opening Twitter to see if Instagram is down for everyone or just me InstagramDown twitter.com/tAz3qwOEmF
Kunal Bagul ikunalbagul October 29 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इस पर लोग अपने फोटो, वीडियो और रील्स शेयर कर सकते हैं. यह लोगों के साथ कनेक्ट होने का मजेदार तरीका है. कंपनी भी यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराती है, जो उनके काफी काम आते हैं.