Instagram ने पेश किया ये खास ऐप, बदल जाएगा वीडियो एडिटिंग का तरीका, कैसे?
Advertisement
trendingNow12609737

Instagram ने पेश किया ये खास ऐप, बदल जाएगा वीडियो एडिटिंग का तरीका, कैसे?

Instagram Edits App: इंस्टाग्राम ने वीडियो एडिट करने के लिए एक ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसका नाम Edits है. खासकर क्रिएटर्स के लिए नया एडिट्स ऐप काफी काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Instagram ने पेश किया ये खास ऐप, बदल जाएगा वीडियो एडिटिंग का तरीका, कैसे?

Instagram ने वीडियो एडिट करने के लिए एक ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसका नाम Edits है. इस ऐप को वीडियो एडिट करने वाले एक पॉपुलर टूल कैपकट का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है. कैपकट हाल ही में अमेरिका में बंद हो गया था. खासकर क्रिएटर्स के लिए नया एडिट्स ऐप काफी काम का साबित हो सकता है. इंस्टाग्राम का नया ऐप iOS ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसे 13 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

यूजर्स को सुविधा 
अभी तक यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप पर ही फोटो और रील्स को एडिट करने की सुविधा मिलती थी. लेकिन, अब यूजर्स को एडिटिंग के लिए एक अलग ऐप मिलेगा. एडिट्स ऐप पर यूजर्स को कई सारे क्रिएटिव टूल्स मिलेंगे. इस ऐप की मदद से यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो एडिट करने की सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - 4 रुपये से कम में रोज चलाएं 1 GB डेटा और बेरोकटोक करें बातें, BSNL का यह प्लान है पैसा वसूल

इंस्टाग्राम के हेड ने क्या कहा
थ्रेड्स पर एक पोस्ट के माध्यम से एडिट्स की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने लिखा "आज हम एक नए ऐप की घोषणा कर रहे हैं जिसे "एडिट्स" कहा जाता है. यह ऐप उन लोगों के लिए है जो अपने फोन पर वीडियो बनाने के शौकीन हैं. अभी बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन चाहे कुछ भी हो, हमारा काम क्रिएटप्स को बेस्ट टूल प्रदान करना है."

यह भी पढ़ें - फ्री में चाहिए OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, तो काम आएगा ये जुगाड़, बिना पैसों के देख पाएंगे ऑनलाइन कंटेंट

इंस्टाग्राम रील्स में अपडेट 
एक अन्य खबर में इंस्टाग्राम ने अपने रील्स फीचर में एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे यूजर्स 3 मिनट तक लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यह परिवर्तन 90 सेकंड की पिछली लिमिट को दोगुना करता है और क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने के लिए ज्यादा समय देता है.

Trending news