India Wearable Market: भारत में वियरेबल डिवाइस मार्केट की बिक्री में तेज गिरावट आई है. पिछले साल की तुलना में इस साल की तीसरी तिमाही (Q3 2024) में 20.7% की गिरावट आई है. इस तिमाही में सिर्फ 3.8 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई है.
Trending Photos
भारत में वियरेबल डिवाइस मार्केट की बिक्री में तेज गिरावट आई है. पिछले साल की तुलना में इस साल की तीसरी तिमाही (Q3 2024) में 20.7% की गिरावट आई है. इस तिमाही में सिर्फ 3.8 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई है. यह लगातार दूसरी तिमाही है जब बिक्री में गिरावट आई है. यह गिरावट फेस्टिवल सीजन की छूट के बावजूद हुई है, जिसमें आमतौर पर दौरान खरीदारी बढ़ती है.
स्मार्टवॉच की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट
स्मार्टवॉच सेगमेंट जो वियरेबल मार्केट का प्रमुख हिस्सा रहा है, में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. पिछले साल की तुलना में इस साल 44.8% की गिरावट आई है. अब इस तिमाही में सिर्फ 93 लाख स्मार्टवॉच बिकी हैं. हालांकि, इन डिवाइस की औसत कीमत बढ़ी है. यह 2019 की दूसरी तिमाही के बाद पहली बार है जब कीमतें बढ़ी हैं. अब एक स्मार्टवॉच की औसत कीमत 21.3 डॉलर है. इससे पता चलता है कि लोग अब ज्यादा महंगे और अच्छे फीचर्स वाले डिवाइस खरीद रहे हैं.
Noise ने स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी बढ़त बरकरार रखी है. Boat ने फेस्टिवल सीजन की बिक्री बढ़ाने के लिए अपने स्टॉक को कम किया. टॉप 5 ब्रांड्स में से सिर्फ Boult और Realme की बिक्री बढ़ी है. बोल्ट की बिक्री 32.5% और रियलमी की बिक्री 56.5% बढ़ी है.
Noise के को-फाउंडर अमित खत्री ने कहा कि "पिछले 20 तिमाहियों से नॉइस लगातार भारत के स्मार्टवॉच मार्केट का नेतृत्व कर रहा है. हमने लगातार नई चीजें की हैं और ग्राहकों को ध्यान में रखकर काम किया है. बाजार में बदलावों के बावजूद हमने न सिर्फ बने रहे हैं बल्कि आगे भी बढ़े हैं. अब हमारी औसत बिक्री कीमत 10-15% बढ़ गई है."
ईयरवेयर सेगमेंट में TWS की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
ईयरवेयर सेगमेंट में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल 7.5% की गिरावट आई है. अब इस तिमाही में 2.85 करोड़ ईयरवेयर डिवाइस बिके हैं. इसमें से 73.2% हिस्सा ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन का रहा. पिछले साल यह हिस्सेदारी 68.2% थी. TWS कैटेगरी में Boult और Realme ने अच्छी बढ़त बनाई है. बोल्ट की बिक्री 55% और रियलमी की बिक्री 94.6% बढ़ी है. स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने भी इस मार्केट में 308.2% की बढ़त बनाई है.
यह भी पढ़ें - UPPSC प्रोटेस्ट को लेकर 4 टेलीग्राम चैनल्स पर दर्ज हुई FIR, आखिर क्या है पूरा मामला?
स्मार्ट रिंग सेगमेंट उभर रहा है
स्मार्ट रिंग का नया सेगमेंट उभर रहा है. इस तिमाही में 92 हजार से ज्यादा स्मार्ट रिंग बिकी हैं. इनकी कीमत पिछले साल की तुलना में 16.2% कम होकर 162.1 डॉलर रह गई है. Ultrahuman इस सेगमेंट में सबसे आगे है. इसकी बाजार हिस्सेदारी 36.8% है. इसके बाद boAt 20.5% और Pi Ring 16.3% पर है.
यह भी पढ़ें - 10 सेकंड में AI लगाएगा कैंसर का पता, सर्जरी में मिलेगा फायदा, जानें कैसे
बिक्री के तरीकों में भी बदलाव देखने को मिला है. ऑफलाइन स्टोरों से ईयरवेयर की बिक्री 9.4% बढ़ी है. अब ऑफलाइन स्टोरों की हिस्सेदारी 34.4% हो गई है. ऑनलाइन बिक्री अभी भी स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रमुख है. इसकी हिस्सेदारी 63.8% है. हालांकि, ऑनलाइन शिपमेंट में साल-दर-साल 14.4% की गिरावट आई.