बंद कमरे में Heater इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी है ये टिप्स, लापरवाही पड़ सकती है भारी
Advertisement
trendingNow12082985

बंद कमरे में Heater इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी है ये टिप्स, लापरवाही पड़ सकती है भारी

Room Heater: लोग अभी भी अपने कमरों में हीटर इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कमरा बंद करके हीटर इस्तेमाल करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप सुरक्षित तरीके से अपने कमरे में हीटर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बंद कमरे में Heater इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी है ये टिप्स, लापरवाही पड़ सकती है भारी

Room Heater: सर्दियों का मौसम अब कुछ महीनों का मेहमान है, हालांकि ठंड अभी भी काफी है. ऐसे में लोग अभी भी अपने कमरों में हीटर इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कमरा बंद करके हीटर इस्तेमाल करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप सुरक्षित तरीके से अपने कमरे में हीटर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

उचित जगह पर रख दें हीटर 

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि हीटर (Heater Safety Tips) को कमरे में किस जगह रखें, जिससे उसके गिरने या उसमें करंट आने की आशंका न रहे. इसके लिए बेड से थोड़ी दूर किसी स्टूल या कुर्सी पर रखना बेहतर होता है. उसे चलाते समय हीटर का मुंह आपके मुख की ओर नहीं होना चाहिए. साथ ही उसका प्लग आपके तकिए के पास होना चाहिए, जिससे घुटन महसूस होने पर आप बिना उठे हीटर को तुरंत बंद कर दें. 

खिड़की-दरवाजा थोड़ा खोल दें 

जब आप कमरे में हीटर (Heater Use Tips) चलाएं तो कमरे का दरवाजा या खिड़की को थोड़ा खोल लें. इसके बजाय आप पर्दा लगाकर सो सकते हैं. ऐसा करने से बाहर की ताजी हवा कमरे में आती रहेगी और कमरे में बनने वाली गर्म कॉर्बन डाई-ऑक्साइड गैस को बाहर निकलने का मौका मिलता रहेगा. इससे आपका कमरा गरम रहेगा और आपका दम भी नहीं घुटेगा. 

कमरे के साइज से सेट करें स्पीड 

आपको हीटर (Heater Safety Tips) की स्पीड कितनी तेज रखनी है, यह आप अपने कमरे के साइज से तय करें. अगर आपके कमरे का साइज बड़ा है तो आप शुरू में तेज स्पीड पर हीटर चलाकर बाद में उसे स्लो कर सकते हैं. वहीं अगर कमरे का साइज छोटा है तो उसे शुरू से ही स्लो मोड में चलाना ठीक रहता है और कमरा गरम होते ही उसे बंद कर दें. 

यह तरीका भी है काम का

आप अगर दुर्घटना के डर से हीटर (Heater Use Tips) खरीदने से डर रहे हैं तो आप इस तरीके से उसे सुरक्षा के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने सोने के समय से करीब 15-20 मिनट पहले हीटर को चलाकर कमरे को गरम कर लें. इसके बाद जब आपका सोने का समय हो तो उसे बंद कर दें. तब तक आपका कमरा भी गरम हो चुका होगा और उसमें ओवरहीट की वजह से बेहोश होने की दिक्कत भी नहीं रहेगी.  

Trending news