खत्म होने वाला है डेटा प्लान? तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिचार्ज करने की जरूरत
Advertisement
trendingNow12610001

खत्म होने वाला है डेटा प्लान? तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिचार्ज करने की जरूरत

Data Plan: रिचार्ज प्लान्स में डेटा कि एक लिमिट होती है. अगर लिमिट खत्म हो जाए तो इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. कुछ टिप्स को अपनाकर आप डेटा को बचा भी सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे कि आप कैसे डेटा को बचा सकते हैं. 

खत्म होने वाला है डेटा प्लान? तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिचार्ज करने की जरूरत

How to Save Data: आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन गया है. फोन में इंटरनेट यूज करने के लिए लोग डेटा पैक्स को रिचार्ज करते हैं. कई रिचार्ज प्लान्स में डेटा कि एक लिमिट होती है. अगर लिमिट खत्म हो जाए तो इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. कभी-कभी ऐसा होता है कि लोगों के फोन का डेटा खत्म होने वाला होता है और उन्हें कहीं दूर जाना होता है या कोई जरूरी काम करना होता है. ऐसे में अगर डेटा खत्म हो जाए तो लोगों को दोबारा रिचार्ज करना पड़ता है. लेकिन, कुछ टिप्स को अपनाकर आप डेटा को बचा भी सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे डेटा को बचा सकते हैं. 

डेटा बचाने के आसान तरीके

वाई-फाई का इस्तेमाल करें - अगर हो सके तो पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करें. यह फोन का डेटा बचाने का सबसे आसान तरीका होता है. 
ऑटो अपडेट्स बंद करें - ऐप्स को ऑटोमैटिकली अपडेट होने से रोकें. ऐप्स के अपडेट होने में काफी डेटा खर्च हो सकता है. 
हाई क्वालिटी वीडियो और ऑडियो बंद करें - स्मार्टफोन में वीडियो को लो क्वालिटी में स्ट्रीम करें. इससे डेटा की खपत कम होगी.

यह भी पढ़ें - क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद है Instagram का ये फीचर, पोस्ट को मिल सकती है अच्छी रीच, जानें कैसे

डेटा सेविंग मोड चालू करें - कई स्मार्टफोन में डेटा सेविंग मोड होता है. इसे चालू करने से डेटा कंजप्शन हो सकता है. 
अनावश्यक ऐप्स हटाएं - जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें हटा दें. ये ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्राउजिंग सेटिंग्स बदलें - अपने ब्राउजर में डेटा सेविंग मोड को चालू करें और ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करें. 
सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करें - सोशल मीडिया ऐप्स डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसलिए, इनका इस्तेमाल कम करने की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें - ट्यून गुनगुनाकर YouTube पर ढूंढ पाएंगे गाना, जान लें इसका प्रोसेस

क्लाउड स्टोरेज का कम इस्तेमाल करें - क्लाउड स्टोरेज पर फाइल्स सिंक करने से डेटा का यूज होता है. इसलिए, क्लाउड स्टोरेज का कम इस्तेमाल करें. 
लोकेशन सर्विसेज बंद करें - जब आपको लोकेशन सर्विसेज की जरूरत न हो, तो उन्हें बंद कर दें. 

Trending news