Cheap Flight Booking: अगर आप भी फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं या करना चाह रह हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप फ्लाइट बुकिंग की प्रक्रिया के हर चरण में कर सकते हैं और सस्ते टिकट्स पा सकते हैं..
Trending Photos
Flight Booking Tips for Cheap Air Tickets: पिछले कुछ महीनों में हवाई सफर करना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हवाई सफर करने के लिए जो टिकट खरीदने पड़ते हैं, वो काफी महंगे हो गए हैं. तमाम कंपनियों के फ्लाइट टिकट्स की कीमत को तो कम नहीं किया जा सकता है लेकिन एयर टिकट्स पर डिस्काउंट जरूर पाया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको फ्लाइट के टिकट बुक करते समय ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे और आप सस्ती फ्लाइट बुकिंग कर सकेंगे..
टिकट बुकिंग से पहले करें ये काम
ऑनलाइन टिकेत बुकिंग करने से पहले आपको दो काम कर लेने चाहिए, इससे सस्ते टिकट मिलने के चांसेज बढ़ जाते हैं. सबसे पहले गूगल के एक्स्प्लोर (Google Explore) ऑप्शन पर जाएं क्योंकि यहां आपको पता चल सकता है कि कौन से फ्लाइट्स बाकियों के मुकाबले सस्ती हैं. यहां आपको होटल आदि की जानकारी भी मिल जाती है. Google Chrome कुछ थर्ड-पार्टी प्लग-इन ऑफर करते हैं, जैसे Flight Fare Compare और CheaperThere. इनको इस्तेमाल करके आप पता लगा सकते हैं कि फ्लाइट्स के टिकट की कीमत कब गिरती है.
इस तरह ढूंढें सस्ते टिकट
जब भी आप अपने या अपने किसी जानने वाले के लिए फ्लाइट टिकट सर्च करते हैं और अगर आपको किसी खास दिन पर ट्रैवल नहीं करना है तो करीब एक हफ्ते के लिए टिकट चेक करें. इस तरह आपको किसी न किसी दिन के लिए बाकी दिनों के मुकाबले सस्ते टिकट मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, फ्लाइट टिकट बुक करते समय किसी एक समय के लिए फ्लाइट न देखें. कोशिश करें कि सुबह से लेकर देर रात तक, सभी फ्लाइट्स के टाइम को देखें और इस तरह उनकी कीमत को कम्पेयर करें.
फ्लाइट टिकट के पेमेंट से पहले करें ऐसा
अगर आपने चुन लिया है कि आप किस फ्लाइट टिकट को बुक कर रहे हैं तो उसका पेमेंट करने से पहले जरा रुकें. कई बैंक खास ट्रैवल कार्ड्स देते हैं जिनका इस्तेमाल ट्रैवल बुकिंग के समय किया जा सकता है और एडिश्नल डिस्काउंट्स पाए जा सकते हैं. साथ ही, कई एयरलाइन्स लॉयल्टी प्रोग्राम भी ऑफर करती हैं जिनमें माइल्स या पॉइंट्स की मदद से आप फ्लाइट टिकट्स बुक करते समय भारी छूट पा सकते हैं.
इन छोटी-छोटी बातों को फॉलो करके आप अपनी फ्लाइट बुकिंग प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं और सस्ते फ्लाइट टिकट्स भी पा सकते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.