Dangerous App: गूगल ने हाल ही में Play Store से 16 ऐप्स को हटाया है. इन ऐप को इसलिए हटाया गया है क्योंकि ये बैटरी को बहुत तेजी से खत्म कर रहे थे और बहुत अधिक मोबाइल डेटा की खपत कर रहे थे. इसके अलावा इनमें से कुछ ऐप ऐड फ्रॉड में भी शामिल थे.
Trending Photos
Beware from Dangerous App: अगर आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. यह खबर आपके फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करेगी. दरअसल, Google ने हाल ही में Play Store से 16 ऐप्स को हटाया है. इन ऐप को इसलिए हटाया गया है क्योंकि ये बैटरी को बहुत तेजी से खत्म कर रहे थे और बहुत अधिक मोबाइल डेटा की खपत कर रहे थे. इसके अलावा इनमें से कुछ ऐप ऐड फ्रॉड में भी शामिल थे. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फोन को चेक करें ले कि कहीं आपने इनमें से कोई ऐप अब भी इंस्टॉल तो नहीं कर रखा है. हम आपको बताएंगे इन सभी 16 ऐप के बारे में.
McAfee ने पकड़ी इन ऐप की गड़बड़ी
Ars Technica के अनुसार, इन 16 में से कई ऐप वेबपेज पर बैकग्राउंड में चलते हुए वहां मौजूद अलग-अलग विज्ञापनों पर क्लिक कर रहे थे. साइबर सिक्युरिटी फर्म McAfee द्वारा इन ऐप्स की इस तरह की गतिविधि की पहचान की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स यूटिलिटी ऐप्स की कैटेगरी में आते हैं. इनमें से कई करंसी कन्वर्जन, टॉर्च, क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसे अन्य काम के लिए यूज किए जा रहे हैं. पर हैरानी की बात ये है कि इन सभी ऐप्स में बैकग्राउंड फंक्शन पाए गए. McAfee ने कथित तौर पर पाया कि ये ऐप यूजर्स को बिना किसी सूचना के अपने आप ही किसी कोड को डाउनलोड करते हैं और अलग-अलग वेब पेज तक भी पहुंच जाते हैं. इसके बाद ये उन वेब पेज पर मौजूद ऐप लिंक और विज्ञापनों पर भी क्लिक करते हैं.
इन ऐप से फोन में मैलवेयर आने का भी खतरा
अपने आप चलकर विज्ञापन संबंधि गतिविधियों में शामिल होने के अलावा इन ऐप में एक और कमी ये पाई गई है कि ये बहुत ज्यादा बैकग्राउंड एक्टिविटी के कारण न सिर्फ मोबाइल बैटरी की अधिक खपत करते हैं बल्कि मोबाइल डेटा को भी जल्दी खत्म कर देते हैं. इसके अलावा इन ऐप की वजह से स्मार्टफोन में मैलवेयर आने का भी खतरा बना रहता है.
ये हैं Google Play Store से हटाए गए ऐप्स
Quick Note
Instagram Profile Downloader
Ez Notes
com.candlencom.flashlite
com.doubleline.calcul
com.dev.imagevault Flashlight+
Joycode
EzDica
Currency Converter
BusanBus
8K-Dictionary
com.smh.memocalendar memocalendar
Flashlight+
Smart Task Manager
High-Speed Camera
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर