Google Removed apps: इनका फोन पर कर रहे हैं इस्तेमाल तो जल्द करें डिलीट, गूगल ने हटाए 50 ऐप्स
Advertisement

Google Removed apps: इनका फोन पर कर रहे हैं इस्तेमाल तो जल्द करें डिलीट, गूगल ने हटाए 50 ऐप्स

Google Removed 50 apps: गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स उपलब्ध कराने से पहले कई तरह के सुरक्षा उपाय करता है. लेकिन, कई बार स्कैमर्स एप्लिकेशन में मैलवेयर डालने और यूजर्स से पैसे और डेटा चुराने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए वह प्ले स्टोर में ऐप्स उपलब्ध कराते हैं.

Google Removed apps: इनका फोन पर कर रहे हैं इस्तेमाल तो जल्द करें डिलीट, गूगल ने हटाए 50 ऐप्स

Google Play Store Removed 50 apps: Android फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर Google Play Store से ऐप डाउनलोड करते हैं. हालांकि, गूगल इन ऐप्स को सुरक्षा जांच के बाद ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराता है, लेकिन कई बार स्कैमर्स मैलवेयर डालने और यूजर्स से पैसे और डेटा चुराने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए वह चुपके से मैलवेयर ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा देते हैं.

  1. गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 50 ऐप्स
  2. आप भी फोन ने इन ऐप्स को जल्द करें डिलीट
  3. यूजर के डाटा और बैंक एकाउंट में लगा सकते हैं सेंध

क्लाउड सुरक्षा कंपनी ने सौंपी थी रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लाउड सुरक्षा कंपनी Zscaler का कहना है कि Google ने हाल ही में Play Store से 50 से अधिक ऐप्स हटा दिए, क्योंकि वे मैलवेयर से एफेक्टेड थे. रिपोर्ट में, Zscaler ने बताया कि इसकी थ्रेटलैब टीम ने Google Play स्टोर में तीन अलग-अलग मैलवेयर जोकर, फेसस्टीलर और कॉपर वाले ऐप्स पाए.

इस तरह ऐप स्टोर में बनाते हैं जगह

रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से अधिकतर ऐप्स में जोकर मैलवेयर पाया गया था, जो खासकर एंड्रॉइड डिवाइसों को निशाना बनाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जोकर मैलवेयर कोडिंग व अन्य तकनीकों के अपडेट से Google के आधिकारिक ऐप स्टोर में जगह बना लेता है.

कंपनी ने तुरंत हटाए ऐप्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मैलवेयर यूजर के SMS, कांटेक्ट लिस्ट और डिवाइस की जानकारी चुरा लेता है. Google को तुरंत इन ऐप्स के बारे में सूचित किया गया और कंपनी ने उन्हें हटा दिया. हालांकि, इससे किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ, क्योंकि पहले ही लाखों एंड्रॉइड यूजर इन ऐप्स को डाउनलोड कर चुके हैं. ऐसे में अगर इन ऐप्स में से आपने किसी को डाउनलोड किया है तो तुरंत मोबाइल फोन से हटा लें. 

ये ऐप्स हैं खतरनाक

-Simple Note Scanner

-Universal PDF Scanner

-Private Messenger

-Premium SMS

-Smart Messages

-Text Emoji SMS

-Blood Pressure Checker

-Funny Keyboard

-Memory Silent Camera

-Custom Themed Keyboard

-Light Messages

-Themes Photo Keyboard

-Send SMS

-Themes Chat Messenger

-Instant Messenger

-Cool Keyboard

-Fonts Emoji Keyboard

-Mini PDF Scanner

-Smart SMS Messages

-Creative Emoji Keyboard

-Fancy SMS

-Fonts Emoji Keyboard

-Personal Message

-Funny Emoji Message

-Magic Photo Editor

-Professional Messages

-All Photo Translator

-Chat SMS

-Smile Emoji

-Wow Translator

-All Language Translate

-Cool Messages

-Blood Pressure Diary

-Chat Text SMS

-Hi Text SMS

-Emoji Theme Keyboard

-iMessager

-Text SMS

-Camera Translator

-Come Messages

-Painting Photo Editor

-Rich Theme Message

-Quick Talk Message

-Advanced SMS

-Professional Messenger

-Classic Game Messenger

-Style Message

-Private Game Messages

-Timestamp Camera

-Social Message

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news