Google लाया धमाकेदार फिल्टर! आपकी तस्वीर को बना डालेगा और सुंदर; जानिए सबकुछ
Advertisement
trendingNow11202155

Google लाया धमाकेदार फिल्टर! आपकी तस्वीर को बना डालेगा और सुंदर; जानिए सबकुछ

Google Camera Filters: गूगल (Google) ने कुछ ऐसे कैमरा फिल्टर्स जारी किए हैं, जिनसे आपकी तस्वीरें और भी ज्यादा नैचुरल और सुंदर हो जाएंगी. आइए इन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानते हैं..

 

Photo Credit: Trending Today

Google Real Tone Filters on Google Pixel 6 and Google Photos: अपने स्मार्टफोन को हम कई कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से एक तस्वीरें खींचना भी है. कोई भी तस्वीर लेते समय हमारी यही कोशिश रहती है कि वो अच्छी हो और उसमें हम खूबसूरत लगें. गूगल (Google) ने कुछ समय पहले एक धमाकेदार फिल्टर (Filter) जारी किया है, जिससे आपकी तस्वीरें और भी ज्यादा सुंदर हो जाएंगी. आइए जानते हैं कि ये फिल्टर कौनसा है और इसे किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.. 

Google ने जारी किया नया फिल्टर (Filter)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल (Google) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Google Pixel 6 में एक धमाकेदार फिल्टर (Filter) जारी किया था, जिसका नाम रियल टोन (Real Tone) है. इस फीचर की मदद से आपकी तस्वीरों को एक बेहद नैचुरल और खूबसूरत टच मिल जाता है. आपको बता दें कि इस फीचर को अब वो लोग भी यूज कर सकते हैं जिनके पास Google Pixel 6 स्मार्टफोन नहीं है. आइए जानते हैं ऐसा कैसे हो सकता है. 

सब लोग इस्तेमाल कर सकते हैं ये फिल्टर 

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इस फिल्टर को Google Pixel 6 के यूजर्स के अलावा भी लोग इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल (Google) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ इस फीचर को गूगल फोटोज (Google Photos) के लिए भी जारी कर दिया है. गूगल के इस फोटो ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store), दोनों प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड कर सकते हैं. आगे हम आपकओ बताएंगे कि गूगल फोटोज पर इस फिल्टर को किस तरह यूज किया जा सकता है. 

इस तरह यूज करें Google Real Tone Filter 

हम जिन स्टेप्स के बारे में आपकओ बताने जा रहे हैं, उन्हें फॉलो करके आप आसानी से Google Photos ऐप पर इस फिल्टर को इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास गूगल फोटोज का ऐप नहीं है तो इसे अपने फोन पर डाउनलोड करें और अगर आपके फोन में ये ऐप है, तो लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें. इसके बाद ऐप को खोलें, उस तस्वीर को सिलेक्ट करें जिसपर आप फिल्टर लगाना चाहते हैं, टूलबार में दिए 'एडिट' के ऑप्शन को चुनें, फिर 'फिल्टर' के ऑप्शन पर जाएं और यहां से नए Google Real Tone Filters में से अपनी पसंद का फिल्टर चुनें. अब 'सेव कॉपी' पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर लें.

Trending news