Google Photos में आया नया फीचर, बैकअप हटाना हुआ आसान, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12549212

Google Photos में आया नया फीचर, बैकअप हटाना हुआ आसान, जानें कैसे

Google Photos New Feature: गूगल फोटोज में एक नया फीचर आ रहा है, जिसका नाम "Undo device backup" है. इस फीचर से यूजर्स अपने Google Photos से फोटो और वीडियो हटा सकते हैं, लेकिन वे आपके फोन में रहेंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Google Photos में आया नया फीचर, बैकअप हटाना हुआ आसान, जानें कैसे

Google Photos ऐप बहुत ही यूजफुल ऐप है, जो यूजर्स को अपने फोटो और वीडियोज को मैनेज करने की सुविधा देता है. यह गूगल का इन-हाउस ऐप है यानी कि इसे गूगल ने ही बनाया है. इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो यूजर्स के काफी काम आते हैं. अब गूगल फोटोज में एक नया फीचर आ रहा है, जिसका नाम "Undo device backup" है. इस फीचर से यूजर्स अपने Google Photos से फोटो और वीडियो हटा सकते हैं, लेकिन वे आपके फोन में रहेंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

कब काम आएगा यह फीचर
यह फीचर तब काम आता है जब आप अपने Google Photos बैकअप से फोटो और वीडियो हटाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपने फोन में रखना चाहते हैं. हालांकि, एक बार जब आप अपना गूगल फोटोज बैकअप डिलीट कर देते हैं, तो गूगल कहता है कि उस डिवाइस पर बैकअप ऑटोमैटिकली बंद हो जाएगा.

फीचर को यूज करने के लिए क्या करें?
नए Undo device backup फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल फोटोज ऐप खोलें, ऊपर दाएं कोने से अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें. इसके बाद "Google Photos settings" पर जाएं और "Backup" पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें - Qualcomm को बड़ा झटका देने की तैयारी में Apple, खुद बनाएगा अपने चिप्स, क्या है कंपनी का प्लान?

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और "Undo backup for this device" बटन पर टैप करें और "I understand my photos and videos from this device will be deleted from Google Photos" बॉक्स को टिक करें. फिर "Delete Google Photos backup" बटन पर क्लिक कर दें. 

यह भी पढ़ें - दादी-बाबा नहीं उठा पाते WhatsApp पर वीडियो कॉल? बदल दें सिर्फ ये सेटिंग्स, कभी नहीं होगी दिक्कत

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध 
फिलहाल, यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही यह एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध होगा. हाल ही में गूगल ने एक नया अपडेट पेज पेश किया, जो यूजर्स के लिए शेयर्ड एल्बम में नई एक्टिविटीज को आसान से देख सकते हैं. कंपनी एक नए फीचर पर भी काम कर रही है जो यूजर्स को AI से एडिट किए गए इमेज के बारे में बताएगा.

Trending news