Circle to Search Feature: इस साल की शुरुआत में Google ने एक नया फीचर पेश किया था, जिसे Circle to Search कहा जाता है. यह अब तक का किसी भी चीज के बार में सर्च करने का सबसे नायब तरीका है. अब गूगल इस फीचर में बदलाव कर सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Google Circle to Search: इस साल की शुरुआत में Google ने एक नया फीचर पेश किया था, जिसे Circle to Search कहा जाता है. यह अब तक का किसी भी चीज के बार में सर्च करने का सबसे नायब तरीका है. इस फीचर की मदद से आप स्क्रीन पर दिखाई देने वाली किसी भी चीज पर गोला खींचकर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई ऐप खोलने की जरूरत नहीं होती. शुरू में यह फीचर Pixel और Samsung डिवाइसेस पर उपलब्ध था. अब गूगल इस फीचर में बदलाव कर सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
हो सकते हैं ये बदलाव
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में गूगल ऐप के एक नए बीटा वर्जन में सर्कल टू सर्च के यूजर इंटरफेस को नए रूप में देखा गया है. पुराने वर्जन में सर्च बार, म्यूजिक और ट्रांसलेट बटन अलग-अलग दिखाई देते थे, लेकिन अब ये सभी एक पिल-शेप्ड बॉक्स में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani ने गुपचुप तरीके से लॉन्च किया Jio का सालभर अनलिमिटेड 5G डेटा देने वाला वाउचर, कीमत सिर्फ....
यूजर्स को सुविधा
इसके अलावा Google जल्द ही ट्रांसलेट बटन को हटाकर उसकी जगह पर एक ऐप ड्रॉअर बटन लगा सकता है. इस बटन को दबाने पर यूजर्स को ट्रांसलेट और Google Lens जैसे फीचर्स तक पहुंचने का ऑप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें - पैसा बचाने में माहिर है ये लाइट, बिजली का बिल कर सकती है आधा, जानें कैसे करती है काम
गूगल कर रहा एक और नए फीचर पर काम
हालांकि, नए वर्जन में कुछ फीचर्स तक पहुंचने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन गूगल यूजर्स को म्यूजिक बटन को हटाकर Google Lens शॉर्टकट को मुख्य यूआई में जोड़ने का ऑप्शन भी दे सकता है. इस साल सितंबर में गूगल ने सर्कल टू सर्च के एक नए फीचर पर काम कर रहा था, जिसकी मदद से यूजर्स वीडियो में दिखाई देने वाली चीजों के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते थे. हालांकि, अभी इस फीचर के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.