बिना इंटरनेट के भी चलेगा Google Maps, लोकेशन ढूंढने में नहीं होगी प्रॉब्लम, जानें इसका तरीका
Advertisement
trendingNow12607793

बिना इंटरनेट के भी चलेगा Google Maps, लोकेशन ढूंढने में नहीं होगी प्रॉब्लम, जानें इसका तरीका

Google Maps without Internet: गूगल मैप्स यूजर्स को किसी भी जगह तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता बता देता है. हालांकि, इस ऐप को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन, इसे बिना इंटरनेट के भी यूज किया जा सकता है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

बिना इंटरनेट के भी चलेगा Google Maps, लोकेशन ढूंढने में नहीं होगी प्रॉब्लम, जानें इसका तरीका

Google Maps एक नेविगेशन ऐप, जिसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. आमतौर इसका इस्तेमाल कोई लोकेशन ढूंढने, किसी जगह पर पहुंचने का रास्ता ढूंढने या आसपास की जगहों को सर्च करने के लिए किया जाता है. इस ऐप को गूगल ने बनाया है. यह एक बहुत यूजफुल ऐप है. गूगल मैप्स यूजर्स को किसी भी जगह तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता बता देता है. हालांकि, इस ऐप को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन, इसे बिना इंटरनेट के भी यूज किया जा सकता है. 

Google Maps में एक शानदार फीचर है जिसके जरिए आप किसी भी इलाके का मैप डाउनलोड करके उसे ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यूजर्स को इंटरनेट न होने पर इंटरनेट खत्म हो जाने पर परेशानी नहीं होगी. 

क्यों करें ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल?
यात्रा के दौरान -
जब आप किसी नए शहर या इलाके में घूम रहे हों और वहां इंटरनेट कनेक्शन न हो, तो ऑफलाइन मैप्स आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है.
इंटरनेट कनेक्शन न होने पर - अगर आप किसी ऐसे इलाके में जा रहे हैं जहां इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध न हो, तो आप फोन में पहले से उस जगह का ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आपको आसानी होगी. 
डेटा बचाने के लिए - अगर आपका डेटा पैक जल्दी खत्म होने वाला है, तो ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल करके आप अपना डेटा बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - अमेरिका में TikTok बैन से इस ऐप को हो रहा बंपर फायदा, दबाकर हो रहा डाउनलोड

Google Maps में ऑफलाइन मैप कैसे डाउनलोड करें
Google Maps ऐप खोलें -
अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ऐप को ओपन करें.
प्रोफाइल पर जाएं - स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में स्थित अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.
ऑफलाइन मैप चुनें - यहां आपको Offline Maps का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
एरिया चुनें - अब आप उस एरिया को चुनें जिसका मैप आप ऑफलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं. आप चाहें तो पूरे शहर या किसी खास इलाके का मैप भी डाउनलोड कर सकते हैं. 
डाउनलोड करें - एरिया चुनने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके फोन में ऑफलाइन मैप डाउनलोड हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें - iPhone की बैटरी जल्दी खत्म होने से हैं परेशान? तो ऑन करें ये सिंपल सी सेटिंग्स, फिर बेधड़क करें यूज

ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल कैसे करें
एक बार जब आपका मैप ऑफलाइन डाउनलोड हो जाएगा, तो आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Maps ऐप खोलें और उस मैप को ओपन करें जिसे आपने डाउनलोड किया है. आप आसानी से मैप पर जूम इन, जूम आउट और नेविगेट कर सकते हैं.

Trending news