इजराइल प्रोजेक्ट पर विरोध के बाद Google कर्मचारी हुए गिरफ्तार, जानें कंपनी ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow12208848

इजराइल प्रोजेक्ट पर विरोध के बाद Google कर्मचारी हुए गिरफ्तार, जानें कंपनी ने क्या कहा

Google Employees Arrested: इजराइल प्रोजेक्ट प्रोस्टेस्ट को लेकर गूगल के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर कंपनी ने बयान जारी किया है. 

इजराइल प्रोजेक्ट पर विरोध के बाद Google कर्मचारी हुए गिरफ्तार, जानें कंपनी ने क्या कहा

Google Employees Arrested: गूगल के कई कर्मचारी कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में कंपनी के इजरायल प्रोजेक्ट को लेकर लगातार जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि कुछ कर्मचारियों ने कैलिफोर्निया में गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन के ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया ये प्रदर्शन उनके 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला इसके बाद जब वो हटने को तैयार नहीं  उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है.

क्या है गूगल के कर्मचारियों की मांग 

आपको बता दें कि कर्मचारी चाहते हैं कि गूगल इजरायली सरकार को क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं देना बंद कर दे. बता दें कि इस घटना की चर्चा हर तरफ की जा रही है और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की बात भी आग की तरह फ़ैल रही है. बता दें कि गूगल के कर्मचारियों ने न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया सहित गूगल के कई ऑफिसेज पर जाकर प्रदर्शन किया और मामले को बढ़ता देखते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम भी उठाए गए हैं. 

कर्मचारियों ने बड़े स्तर पर शुरू किया प्रदर्शन  

विरोध प्रदर्शन किस तरह बड़ा बन गया था इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि गूगल के ऑफिसों में चल रहे विरोध प्रदर्शन लगातार बड़ा हो रहा था. ये विरोध प्रदर्शन साल 2021 में हुए एक अरब डॉलर के एआई कॉन्ट्रैक्ट, प्रोजेक्ट निंबस को लेकर किया जा रहा था. प्रदर्शन उस समय अलग दिशा में चला गया जब एक बड़े प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के ग्रुप ने मंगलवार आठ घंटे से ज्यादा समय तक गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन के ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया और इसे लाइव ब्रॉडकास्ट भी किया. इसके बाद कई कर्मचारियों को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया.

TAGS

Trending news