Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? इस Trick से देखें किसने देखी है आपकी प्रोफाइल
Advertisement
trendingNow11530247

Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? इस Trick से देखें किसने देखी है आपकी प्रोफाइल

Facebook Tips and Tricks: आज हम आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताएंगे जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को किसने चेक किया है...

 

Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? इस Trick से देखें किसने देखी है आपकी प्रोफाइल

Facebook Tips and Tricks: आज के जमाने में हर किसी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होता है. सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो सबसे पहला नाम फेसबुक ही आता है. यहां हम दोस्तों-रिश्तेदारों को जोड़ते हैं और उनसे अपनी लाइफ की जरूरी चीजों को शेयर करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनको हम इग्नोर करना पसंद करते हैं, लेकिन वो बार-बार रिक्वेस्ट भेजकर परेशान करते हैं.

Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी?

सामने वाले के अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है, लेकिन जब सामने वाला दूसरा अकाउंट बनाकर आपकी प्रोफाइल को चेक करे तो क्या ही किया जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताएंगे जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को किसने चेक किया है...

Who has Seen my Facebook Profile

अगर आप जानना चाहते हैं कि किसने आपकी प्रोफाइल को चेक किया है तो उसके लिए आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत पड़ेगी. मोबाइल की मदद से इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. आपको बस लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फेसबुक ओपन करना है और इन स्टेप्स को फॉलो करना है. आखिर में आपको सारे नाम मिल जाएंगे...

Facebook पर किसने देखी आपकी प्रोफाइल: इन स्टेप्स से करें पता

- ब्राउजर पर फेसबुक ओपन करके लॉग-इन करें.
- अपनी प्रोफाइल पर जाएं और राइट क्लिक करके View Page Source पर जाएं.
- उसके बाद आपको  CTRL+F कमांड देना होगा और BUDDY_ID सर्च करना होगा.
- उसके आगे आपको 15 डिजिट नजर आएंगे, उसको कॉपी करके https://www.facebook.com/ (इसके आगे) 15 डिजिट यहां डालना होगा. सर्च करते ही सामने वाले का अकाउंट ओपन हो जाएगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news