Elon Musk की खतरनाक चाल! बढ़ गई Google CEO सुंदर पिचाई की टेंशन, यूजर्स की होगी मौज
Advertisement
trendingNow12560131

Elon Musk की खतरनाक चाल! बढ़ गई Google CEO सुंदर पिचाई की टेंशन, यूजर्स की होगी मौज

एलन मस्क ने कहा कि X जल्द ही एक नया ईमेल सर्विस शुरू कर सकता है. इसका नाम "Xmail" हो सकता है. यह गूगल के Gmail और दूसरे ईमेल सेवाओं की तरह काम करेगा.

 

Elon Musk की खतरनाक चाल! बढ़ गई Google CEO सुंदर पिचाई की टेंशन, यूजर्स की होगी मौज

एलन मस्क ने कहा है कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जो पहले ट्विटर था, जल्द ही एक नया ईमेल सर्विस शुरू कर सकता है. इसका नाम "Xmail" हो सकता है. यह गूगल के Gmail और दूसरे ईमेल सेवाओं की तरह काम करेगा. एक यूजर ने रविवार को सुझाव दिया था कि Xmail अच्छा होगा, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि यह उनके काम करने की सूची में है.

Apple Mail और Gmail टॉप पर

अभी के समय में, Apple Mail दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ईमेल सर्विस है. सितंबर 2024 तक, इसका बाजार हिस्सा 53.67% है. इसके बाद Gmail का नंबर आता है, जिसका हिस्सा 30.70% है. इसके अलावा, Outlook, Yahoo! Mail और Google Android भी लोकप्रिय हैं. मस्क के साथ, Xmail भी इन बड़े ईमेल सेवाओं को टक्कर दे सकता है.

मस्क के फैंस और X यूजर्स इस खबर से बहुत खुश हुए. कई लोगों ने इस नए ईमेल सर्विस के आइडिया को पसंद किया और कुछ ने और भी नए प्रोडक्ट्स के सुझाव दिए. गुंथर ईगलमैन ने लिखा, 'XPhone क्यों नहीं? हम सब इसके लिए तैयार हैं.'

एक और यूजर ने मस्क से जल्दी से काम करने को कहा और कहा कि गूगल की हर चीज़ पर पकड़ से तंग आ चुके हैं. उन्होंने मस्क से X को मुक्त करने की तरह, ईमेल को भी मुक्त करने की अपील की. मस्क की योजना X को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की है जहां सब कुछ मिले. अगर Xmail सच में बनता है, तो यह दुनिया के ईमेल बाजार को बदल सकता है.

Trending news