ठंड में हीटर की क्या जरूरत? ये सस्ती बेडशीट आपको मिनटों में करेगी गर्म; रजाई छोड़ सोना पड़ेगा चादर तानकर
Advertisement
trendingNow11478123

ठंड में हीटर की क्या जरूरत? ये सस्ती बेडशीट आपको मिनटों में करेगी गर्म; रजाई छोड़ सोना पड़ेगा चादर तानकर

Bed Warmer: कड़कड़ाती ठंड में अब हीटर और ब्लोअर की जरूरत नहीं पड़ेगी. 800 रुपये से कम कीमत वाला ये ब्लैंकेट आपको गर्म रखेगा. खास बात यह है कि आपका बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा....

 

ठंड में हीटर की क्या जरूरत? ये सस्ती बेडशीट आपको मिनटों में करेगी गर्म; रजाई छोड़ सोना पड़ेगा चादर तानकर

Electric Blanket: सर्दियों की शुरुआत भारत में हो चुकी है और ठंड से बचने के लिए लोगों ने हीटर और ब्लोअर खरीदना शुरू कर दिया है. लेकिन इनके इस्तेमाल से बिजली का बिल इतना बढ़ जाता है कि भरने में काफी दुख होता है. लेकिन कई डिवाइस ऐसी हैं, जिनकी कीमत काफी कम है और इससे बिजली के बिल पर भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. हम जिस डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, वो है इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट. बेड पर बिछाते ही यह मिनटों में गर्म कर देता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Electric Blanket Price In India

हम जिस ब्लैंकेट की बात कर रहे हैं, उसका नाम Bhaven Creations Solid Single Electric Blanket है. इसे कई कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है. वैसे तो इसकी कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 711 रुपये में उपलब्ध है. ब्लैंकेट पर 64 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर इसको 3.4 स्टार की रेटिंग मिली है और रिव्यूज भी अच्छे हैं. 

Electric Blanket Specifications

यह इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है. हर कड़कड़ाती ठंड में भी गर्म रखने में सक्षम है. बर्फीली सर्दी में इसको आराम से इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपकी पीठ में अकड़न और शरीर में दर्द है तो यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है.

इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट दो सेटिंग के साथ आता है. लाइट में गर्माहट थोड़ी कम मिलती है और हाई पर फुल फ्लो में गर्म हवा मिलती है. इसको रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है. एक बार खरीदने पर यह सालों-साल चलने वाला है. खास बात यह है कि इसको वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है. लेकिन धोने से पहले इलेक्ट्रिक वायर्स को निकालना पड़ेगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news