Donald Trump के प्रेसिडेंट बनते ही दिखा Elon Musk का जलवा! सुंदर पिचाई के सामने जेब से निकाली ऐसी चीज; वायरल हो गई तस्वीर
Advertisement
trendingNow12610261

Donald Trump के प्रेसिडेंट बनते ही दिखा Elon Musk का जलवा! सुंदर पिचाई के सामने जेब से निकाली ऐसी चीज; वायरल हो गई तस्वीर

Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रम्प का शपथग्रहण समारोह काफी खास था. यहां दुनिया के दिग्गज लोग शामिल हुए. इसी बीच एलन मस्क और सुंदर पिचाई को एक साथ खड़ा देखा गया. जिनकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. 

Donald Trump के प्रेसिडेंट बनते ही दिखा Elon Musk का जलवा! सुंदर पिचाई के सामने जेब से निकाली ऐसी चीज; वायरल हो गई तस्वीर

47th US President Donald Trump: कल यानी 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लौट आए हैं. ट्रंप ने कहा है कि यह सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि राष्ट्र के नाम उनके संबोधन में केवल दो लिंगों का उल्लेख हो. ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि 'अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है.' डोनाल्ड ट्रम्प का शपथग्रहण समारोह काफी खास था. यहां दुनिया के दिग्गज लोग शामिल हुए. इसी बीच एलन मस्क और सुंदर पिचाई को एक साथ खड़ा देखा गया. जिनकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. आइए सबसे पहले जानते हैं डोनाल्ड ट्रम्प ने दिन की शुरुआत कैसे की...

दिन की शुरुआत हुई चर्च से

ट्रंप ने सेंट जॉन्स चर्च में प्रार्थना सभा से अपने दिन की शुरुआत की. इस चर्च में प्रार्थना करना राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होता है. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने चाय और कॉफी के साथ स्वागत किया.

 

 

बड़े टेक लीडर्स आए नजर

इस चर्च सेवा में अमेरिका के बड़े टेक लीडर्स जैसे मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, टिम कुक, सुंदर पिचाई और एलन मस्क भी मौजूद थे. ये सभी ट्रंप परिवार के पास ही बैठे दिखाई दिए.

एलन मस्क और सुंदर पिचाई की तस्वीर हुई वायरल

एक फोटो में सुंदर पिचाई और एलन मस्क अपने-अपने स्मार्टफोन देखते नजर आए. सुंदर पिचाई गूगल के पिक्सल 9 फोन का उपयोग कर रहे थे, जबकि एलन मस्क के पास iPhone 16 Pro था.

 

 

हालांकि, यह थोड़ा अजीब है कि एलन मस्क एप्पल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पहले एप्पल और ओपनएआई की पार्टनरशिप पर नाराजगी जताई थी. मस्क ने कहा था कि अगर एप्पल ने ओपनएआई को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटीग्रेट किया, तो वह अपनी कंपनियों में एप्पल डिवाइस को बैन कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि एप्पल डिवाइस दरवाजे पर जमा कराए जाएंगे और उन्हें सुरक्षा के लिए एक खास केज में रखा जाएगा.

Trending news