दिवाली से पहले इस खास लाइटिंग की बढ़ी डिमांड, इसे ऑन करते ही जगमगा उठेगा आपका पूरा घर
Advertisement
trendingNow11905551

दिवाली से पहले इस खास लाइटिंग की बढ़ी डिमांड, इसे ऑन करते ही जगमगा उठेगा आपका पूरा घर

Diwali Decorative lighting: दिवाली को अब एक महीने का समय रह गया है लेकिन उससे पहले ही एक खास तरह की लाइटिंग की डिमांड बढ़ गई है, ये लाइटिंग बेहद ही यूनीक है और आपके घर में चार चाँद लगा सकती है. 

दिवाली से पहले इस खास लाइटिंग की बढ़ी डिमांड, इसे ऑन करते ही जगमगा उठेगा आपका पूरा घर

Diwali Decorative Lights: दिवाली से पहले ही लोग अपने घर के लिए बेहतरीन लाइटिंग खोजने के लिए मेहनत करने में लग जाते हैं. दिवाली के मौके पर कई तरह की लाइटिंग मार्केट में उपलब्ध हो जाती हैं. इनमें से ज्यादातर लाइट्स स्ट्रिप या लड़ियों के रूप में होती हैं, जिन्हें लगाना और इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होता है. हालांकि आज हम आपके लिए बेहद ही दमदार लाइटिंग लेकर आए हैं जिसे इस्तेमाल करना भी आसान है साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है. 

कौन सी है यह लाइट

जिस लाइटिंग के बारे में हम बात कर रहे हैं वह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्ध है और इसे ज्यादातर लोग शावर लाइट या फिर प्रोजेक्टर लाइट के नाम से जानते हैं. आपको बता दें कि प्रोजेक्टर लाइटिंग किसी प्रोजेक्टर की तरह दिखाई देती है जिसमें एक ही यूनिट रहता है जिसके आगे की तरफ से कलरफुल रोशनी निकलती है. इस रोशनी को कम या ज्यादा किया जा सकता है साथ ही साथ इसके पैटर्न को भी बदला जा सकता है. 

कितनी है कीमत और क्या है खासियत

अगर बात करें इस लाइटिंग की कीमत की तो वैसे तो इसकी असल कीमत 2000 रुपए है लेकिन ग्राहक इसे सिर्फ 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये चुकाकर खरीद सकते हैं. दिवाली से पहले इस पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि यह लाइट दर्जनों पैटर्न बना सकती है ऐसे में आप अपना पसंदीदा पैटर्न और लाइटिंग को चुन सकते हैं और अपने घर के बाहर या फिर घर के अंदर की तरफ इस प्रोजेक्टर लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जो देखने में एकदम शानदार लगती है यहां तक कि आप चाहे तो इसे म्यूजिक के साथ भी सिंक किया जा सकता है.

Trending news