क्या 5 स्टार AC खरीदने से बचता है बिजली बिल? दिल्ली में शख्स को BSES ने भेजा Electricity Bill तो उड़े होश
Advertisement
trendingNow12311730

क्या 5 स्टार AC खरीदने से बचता है बिजली बिल? दिल्ली में शख्स को BSES ने भेजा Electricity Bill तो उड़े होश

दिल्ली के एक रहने वाले ने हाल ही में Reddit पर अपनी परेशानी शेयर की. उन्होंने जून के महीने का अपना बिजली का बिल दिखाया जो पूरे ₹30,000 का था. इतना मोटा बिल देखकर वो खुद भी हैरान रह गए और Reddit पर दूसरों को भी दिखाया.

क्या 5 स्टार AC खरीदने से बचता है बिजली बिल? दिल्ली में शख्स को BSES ने भेजा Electricity Bill तो उड़े होश

दिल्ली की तेज गर्मी ने न सिर्फ लोगों की सेहत बिगाड़ी है बल्कि उनकी जेब पर भी डाका डाला है. दिल्ली के एक रहने वाले ने हाल ही में Reddit पर अपनी परेशानी शेयर की. उन्होंने जून के महीने का अपना बिजली का बिल दिखाया जो पूरे ₹30,000 का था. इतना मोटा बिल देखकर वो खुद भी हैरान रह गए और Reddit पर दूसरों को भी दिखाया. Reddit पर उन्होंने लिखा, 'दर्द! ये हो भी कैसे सकता है?'  उन्होंने BSES राजधानी का बिल दिखाया जिस पर लिखा था कि 9 जुलाई से पहले ₹30,280 चुकाने जरूरी हैं.

fallback

पुराना AC बदलकर लगवाया नया

गर्मी से बचने के लिए लोग AC चला रहे थे, मगर कुछ लोगों को तो नए AC लगाने के बाद भी राहत नहीं मिली. ऐसा ही हुआ दिल्ली के एक रहने वाले के साथ जिसने हाल ही में Reddit पर अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने 16 साल पुराने AC को बदलकर नया AC लगवा लिया, फिर भी बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके घर में एक साथ कम से कम दो AC चल रहे थे.

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

Reddit पर यूजर ने लिखा, 'नए AC लगवाए थे कि बिजली का बिल कम हो जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं. मेरे घर में तो चार AC लगे हैं, जिनमें से कम से कम दो तो हमेशा चलते रहते हैं.' कमेंट्स में उन्होंने ये भी बताया कि उनके नए AC 5 स्टार रेटिंग वाले हैं, यानी बिजली कम खर्च करनी चाहिए थी.

आसमान छू रहा बिजली बिल

ये कोई पहली बार नहीं है कि दिल्ली में बिजली का बिल आसमान छू रहा है. इस महीने की शुरुआत में, Join Hood App के को-फाउंडर जसवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, उन्होंने बताया था कि उनका एक महीने का बिजली का बिल 45,000 रुपये आया है.  इसके अलावा, कई लोगों ने शहर में बार-बार बिजली कटौती की भी शिकायत की है क्योंकि बिजली विभाग बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जूझ रहा है.

Trending news