Trending Photos
बीएसएनएल ने आज यानी 15 जनवरी से अपनी 3जी सर्विस को बंद कर दिया है. सरकार की टेलीकॉम कंपनी 4G नेटवर्क बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है. लाखों बीएसएनएल यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा. जून में बीएसएनएल पूरे देश में 4G सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे देश भर में करोड़ों यूजर्स को बेहतर इंटरनेट सर्विस मिलेगी. बता दें, जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास पहले ही 4जी नेटवर्क है. अब उनसे बीएसएनएल कड़ा मुकाबला करेगा. इसके अलावा बीएसएनएल के प्लान्स भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से काफी कम हैं.
बिहार में बंद हुई 3जी सर्विस
बिहार में बीएसएनएल ने 15 जनवरी से अपनी 3G सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है. कंपनी ने राजधानी पटना सहित कई जिलों में 4G सेवा शुरू कर दी है. पहले चरण में, मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर जैसे इलाकों में 3G सेवा बंद कर दी गई थी. अब, यह बंद अन्य जिलों में भी लागू होगा, जिसमें पटना भी शामिल है.
4जी सिम में होना पड़ेगा अपग्रेड
इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अभी भी 3G सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें इंटरनेट चलाने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए, यूजर्स को अपना सिम कार्ड 4G में बदलवा लेना चाहिए. बीएसएनएल 4G/5G सिम कार्ड मुफ्त में दे रहा है. यूजर्स को अपने नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज या बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे और नया 4G सिम कार्ड लेना होगा.
पूरे देश में बंद होगी 3जी सर्विस
बीएसएनएल सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में धीरे-धीरे अपनी 3G सेवा बंद कर रहा है. 4G नेटवर्क 3G सेवा की जगह लेगा, जिससे कनेक्शन बेहतर होगा और इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाएगी. पिछले जुलाई में निजी कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे, जिसके बाद बहुत से लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिया था. अब जब 4G नेटवर्क बेहतर हो जाएगा तो यूजर्स को बेहतर कनेक्शन मिलेगा, जिससे हो सकता है कि जो लोग निजी कंपनियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे भी बीएसएनएल में आ जाएं क्योंकि निजी कंपनियों के प्लान्स के दाम बहुत बढ़ गए हैं.