Trending Photos
भारत की एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स की वजह से चर्चा में रही है. अब BSNL अपने BiTV सर्विस के साथ मोबाइल मनोरंजन में क्रांति लाने जा रही है. इस सर्विस में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देख सकते हैं. इस सरकारी पहल से DTH और केबल टीवी मार्केट में काफी बदलाव आ सकता है क्योंकि इसमें लाइव टीवी सीधे आपके स्मार्टफोन पर देख सकते हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
पुदुचेरी में शुरू हुई सर्विस
BiTV सर्विस को पुदुचेरी में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा. BSNL ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इसकी घोषणा की है. BiTV से टीवी देखने का तरीका बदल जाएगा. इसमें आप लाइव टीवी चैनलों के साथ-साथ फिल्में और वेब सीरीज भी सीधे अपने मोबाइल फोन पर मुफ्त में देख सकते हैं, बस आपको BSNL का सिम कार्ड इस्तेमाल करना होगा.
देगा DTH को टक्कर
BiTV, BSNL की सात नई सेवाओं में से एक है, जिन्हें भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में लॉन्च किया गया था. इनमें से एक सेवा फाइबर-बेस्ड इंटरनेट टीवी (IFTV) है, जो पहले से ही लोगों का ध्यान खींच रही है. इस सर्विस के तहत BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देख सकते हैं. अब BiTV के साथ, मोबाइल यूजर्स भी सीधे अपने फोन पर लाइव टीवी देख सकते हैं, जिससे यह DTH प्रोवाइडर्स के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है.
फोन पर फ्री में देख सकेंगे टीवी
OTT प्लेटफॉर्म के आने से पहले से ही DTH देखने वालों की संख्या कम हो रही थी. BSNL की BiTV सर्विस से इस बदलाव को और गति मिलेगी. इस सर्विस से आप अपने पसंदीदा टीवी चैनल सीधे अपने मोबाइल फोन पर मुफ्त में देख सकते हैं. इससे लोगों को घर पर टीवी देखने के लिए अलग से कोई सेटअप लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे यूज करें BSNL BiTV सर्विस?
BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए IFTV सर्विस BSNL Live TV ऐप के माध्यम से उपलब्ध है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी पर डाउनलोड कर सकते हैं. यह सर्विस BSNL के फाइबर-टू-द-होम (FTTH) नेटवर्क के साथ काम करती है और इसमें लाइव टीवी चैनल और वीडियो-ऑन-डिमांड (VoD) फीचर्स भी मिलते हैं.