BSNL Recharge Plan: आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 4 रुपये से भी कम में रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1 GB इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. आइए आपको जियो के इस प्लान के बारे डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
BSNL देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. यह अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है. अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और अपने लिए डेली 1 GB डेटा ऑफर करने वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 4 रुपये से भी कम में रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1 GB इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. आइए आपको जियो के इस प्लान के बारे डिटेल में बताते हैं.
BSNL का पैसा वसूल प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. इसमें अनलिमिटेड और डेटा की सुविधा मिलती है. अगर आप बीएसएनएल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसकी कीमत 108 रुपये है. यह प्लान बीएसएनएल के सबसे अच्छे प्लान्स में से एक है.
यह भी पढ़ें - फ्री में चाहिए OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, तो काम आएगा ये जुगाड़, बिना पैसों के देख पाएंगे ऑनलाइन कंटेंट
डेली 1 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
बीएसएनएल का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप देश भर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 1 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट यूज करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, 1 GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी. लेकिन, फिर भी आप इंटरनेट यूज कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें - फोन में ऑन कर दें ये ऑप्शन, अपने आप डिलीट हो जाएगा OTP, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं
पुरानी कीमतों पर रिचार्ज प्लान्स
आपको बता दें कि कुछ समय पहले देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. लेकिन, बीएसएनएल अभी भी अपने यूजर्स को पुरानी कीमतों पर ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान्स बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सबसे सस्ते हैं.