BSNL के 365 दिन वाले प्लान ने नहीं छोड़ी कोई भी कसर, Jio, Airtel और Vi को चिंता में धकेला!
Advertisement
trendingNow12608436

BSNL के 365 दिन वाले प्लान ने नहीं छोड़ी कोई भी कसर, Jio, Airtel और Vi को चिंता में धकेला!

BSNL 365 Days Plan BenefitsBSNL के 365 दिन वाले प्लान ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi की चिंता बढ़ा दी है! जानिए, BSNL के इस प्लान के साथ क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.

symbolic picture

BSNL 365 Days Plan: BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. BSNL ने एक ऐसा शानदार प्लान पेश किया है जो ना केवल  प्रीपेड यूजर्स को 1 साल तक बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचाएगा बल्कि इसमें 600GB डेटा के साथ हर दिन 100 SMS की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी. 

BSNL का 365 वाला प्लान 

हाल ही में BSNL ने 365 दिन वाले प्लान को  पेश किया है. ये प्लान BSNL ग्राहकों को पसंद तो आ ही रहा है. साथ ही इस प्लान ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले 425 दिनों की वैधता वाला प्लान भी कंपनी लॉन्च कर चुकी है. 

BSNL के 365 वाले प्लान की कीमत

BSNL के 365 दिनों के प्लान के साथ यूजर्स को 600GB डेटा मिलेगा. साथ ही 100 SMS की सुविधा भी कंपनी ने ग्राहकों को दी है. 365 दिनों की वैलिडिटी  के साथ आने वाले इस प्लान की कीमत 1999 रुपये है.

ये प्लान उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं. यानी जो लोग ज्यादा वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, या ऑनलाइन काम करते हैं उनके लिए मानो तो प्लान 'वरदान' जैसा है. हर दिन औसतन 1.6GB डेटा यूजर को इस प्लान में मिलता है.

इस प्लान की खास बात ये भी है कि रिचार्ज सिर्फ और सिर्फ एक बार करवाना और फिर 365 दिनों तक मुड़कर देखना भी नहीं है. इतना ही नहीं इस प्लान में लोकल, रोमिंग कॉल्स और STD कॉल्स की कोई सीमा नहीं है. बिना किसी रुकावट के पूरे साल आप इस प्लान को रिचार्ज करवाकर कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं. Airtel, Vi और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले BSNL का यह प्लान बेहद किफायती भी है. 

ये भी पढ़िए 

मार्क जुकेरबर्ग ने iPhone को लिया आड़े हाथ! नाराजगी की जानिए क्या वजह बताई  

मोल-भाव करने की जरूरत ही नहीं! भारत में दमदार फीचर्स के साथ Black+Decker ने  लॉन्च की Smart TV सीरीज

TAGS

Trending news