बिना पैसे खर्च किए Missed Call और WhatsApp Message के जरिए बुक कर सकते हैं Gas Cylinder, ये है आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1949673

बिना पैसे खर्च किए Missed Call और WhatsApp Message के जरिए बुक कर सकते हैं Gas Cylinder, ये है आसान तरीका

बिना पैसे खर्च किए आप मिस्ड कॉल (Missed Call) और वॉट्सऐप मैसेज (WhatsApp Message) के जरिए भी LPG Gas Cylinder की बुकिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे और किस नंबर पर भेजना होता है मैसेज.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुक करने का तरीका अब और भी आसान हो गया. आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल या वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भी अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां जैसे भारत गैस (Bharat Gas), इंडेन गैस (Indane Gas) और एचपी गैस (HP Gas) ग्राहकों को वॉट्सऐप से सिलेंडर बुक करने की सर्विस दे रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

  1. बिना पैसे खर्च किए बुक हो जाएंगे LPG गैस सिलेंडर
  2. मिस्ड कॉल और वॉट्सऐप मैसेज का होगा इस्तेमाल
  3. जानिए कैसे और किन नंबर पर करना होगा मैसेज

मिस्ड कॉल देकर बुक करें सिलेंडर

अगर आपने फोन में गैस सिलेंडर बुक करने के लिए पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो आप मिस्ड कॉल देकर भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके लिए इंडेन एलपीजी के ग्राहक 8454955555 पर, BPCL के ग्राहक 7710955555 पर और एचपी ग्राहक 9493602222 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे सकते हैं. आपका सिलेंडर सेकंड भर में बुक हो जाएगा और आपको इससे संबंधित एक मैसेज भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- बचपन का प्यार पाने के लिए 4 बार घर से भागी, थाने में रचाई शादी

WhatsApp के जरिए ऐसे बुक करें सिलेंडर

इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 नंबर पर बुकिंग कर सकते हैं. उपभोक्ता इस नंबर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव करें. इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करें. सेव किए गए नंबर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नंबर से Book या REFILL# लिखकर भेज दें. REFILL# लिखकर भेजते ही ऑर्डर पूरा होने का जवाब आएगा. रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी.

LIVE TV

Trending news