ऑनलाइन iPhone खरीदने वाले सावधान! शख्स को लगा 1 लाख का चूना, बोला- होटल के पास बुलाया और...
Advertisement
trendingNow12603473

ऑनलाइन iPhone खरीदने वाले सावधान! शख्स को लगा 1 लाख का चूना, बोला- होटल के पास बुलाया और...

एक 24 साल के छात्र ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस से iPhone खरीदना चाहा था, लेकिन उन्हें 1.1 लाख रुपये का नुकसान हुआ. आरटी नगर के रहने वाले रियान हुसैन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 जनवरी को OLX पर इस्तेमाल किए हुए मोबाइल फोन देख रहे थे.

ऑनलाइन iPhone खरीदने वाले सावधान! शख्स को लगा 1 लाख का चूना, बोला- होटल के पास बुलाया और...

अगर आप सस्ते में ऑनलाइन आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. एक 24 साल के छात्र ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस से iPhone खरीदना चाहा था, लेकिन उन्हें 1.1 लाख रुपये का नुकसान हुआ. आरटी नगर के रहने वाले रियान हुसैन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 जनवरी को OLX पर इस्तेमाल किए हुए मोबाइल फोन देख रहे थे. इस दौरान उन्हें एक विज्ञापन दिखाई दिया जिसमें एक व्यक्ति, जिसका नाम किरण था, अपना iPhone 16 Pro Max बेचना चाहता था.

आखिर हुआ क्या?

रियान ने OLX पर दिए गए नंबर पर किरण को फोन किया. बातचीत के बाद, किरण ने रियान को WhatsApp पर iPhone का बिल और बॉक्स की तस्वीर भेजी. किरण ने अपना iPhone रियान को 1.1 लाख रुपये में बेचने के लिए तैयार हो गया.

रियान ने अपनी शिकायत में बताया कि "किरण ने मुझसे कहा कि मैं दोपहर 12 बजे कनिंघम रोड पर जाऊं और एक होटल के पास हुसैन से मिलूं. मैं उस जगह पर पहुंचा और उस व्यक्ति से मिला, जिसने अपना नाम हुसैन बताया. उसने मुझे फोन, बिल और बॉक्स दिखाया. फोन और दस्तावेज़ देखकर मैं संतुष्ट हो गया और मैंने हुसैन द्वारा दिए गए बैंक खाते में 1.1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.'

रियान ने अपनी शिकायत में बताया कि 'मुझे लग रहा था कि हुसैन मुझे फोन दे देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. उसने कहा कि मैंने उसे कोई पैसे नहीं दिए हैं, इसलिए वह मुझे फोन नहीं देगा. मैंने उसे समझाया कि मैंने उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं. लेकिन हुसैन ने कहा कि उसे पैसे नहीं मिले हैं और वह अपनी बाइक लेकर चला गया.'

हाई ग्राउंड्स पुलिस ने इस मामले में एक केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Trending news