Apple Vision Pro: ऐप्पल एक ऐसा डिवाइस भी बनाता है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते. लेकिन, यह दुनिया का सबसे अनोखा डिवाइस है. यह ऐसा एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो आपको कहीं और नहीं मिलेगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Apple Unique Device: ऐप्पल दुनिया की जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. इसके iPhones का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. ज्यादातर लोग आईफोन्स खरीदना चाहते हैं. आईफोन्स के साथ-साथ ऐप्पल कई और प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जिसमें एयरपॉड्स, मैकबुक समेत कई और डिवाइस शामिल हैं. इसी लिस्ट में एक और डिवाइस है जिसका नाम Apple Vision Pro है. ऐप्पल के इस डिवाइस के कई लोग नहीं जानते. लेकिन, यह दुनिया का सबसे अनोखा डिवाइस है. यह ऐसा एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो आपको कहीं और नहीं मिलेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Apple का सबसे अनोखा डिवाइस
ऐप्पल विजन प्रो एक ऐसा डिवाइस है जिसने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. यह एक मिक्सड रिएलिटी हेडसेट (Mixed Reality Headset) है जो आपको एक नई दुनिया में ले जाता है. यह डिजिटल कंटेंट को रियल वर्ल्ड के साथ मिक्स कर देता है. इसका मतलब है कि आप अपनी आंखों के सामने एक स्क्रीन के बजाय वास्तविक दुनिया में ही डिजिटल कंटेंट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें - WhatsApp ग्रुप में जोड़कर सिखाई ट्रेडिंग, घंटों तक चली क्लास, फिर धीरे से लगा दिया करोड़ों का चूना
Apple Vision Pro क्या है?
यह ऐसा डिवाइस है जो आपके सिर पर पहना जाता है और आपको एक वर्चुअल दुनिया में ले जाता है. इसमें दो हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होती हैं जो आपको एक इमर्सिव व्यू प्रदान करती हैं. आप अपने आस-पास की दुनिया को देख सकते हैं और साथ ही साथ डिजिटल कंटेंट भी देख सकते हैं. आपको ऐसा लगेगा कि डिजिटल कंटेंट स्क्रीन पर नहीं बल्कि आपकी आंखों के सामने चल रहा हो.
यह भी पढ़ें - क्या फिर से महंगे होंगे रिचार्ज! कीमत बढ़ाने के बाद Airtel के MD ने की टैरिफ बढ़ाने की मांग
Apple Vision Proविजन प्रो की खासियत
यूनिक डिजाइन - इसका डिजाइन काफी यूनिक है. आप इसे लंबे समय तक पहन सकते हैं.
हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले - इसमें दो हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले हैं.
स्पेशियल ऑडियो - स्पेशियल ऑडियो आपको ऐसा महसूस कराता है कि आवाजें आपके चारों ओर से आ रही हैं.
हैंड ट्रैकिंग - आप अपने हाथों का यूज करके विजन प्रो को कंट्रोल कर सकते हैं.
वॉयस कमांड - आप सिरी का इस्तेमाल करके विजन प्रो को कमांड दे सकते हैं.