Airtel Recharge Plan Price Reduced: एयरटेल ने अपने 2 रिचार्ज प्लान्स में कटौती कर दी है. जिसके बाद ये प्लान्स आपको सस्ती दरों में मिल जाएंगे. जानिए ये प्लान्स कौन से हैं और इनकी नई कीमत क्या है?
Trending Photos
Airtel 469 And 1959 Recharge Plan Price Reduced: रिपब्लिक डे (Republic Day 2025) पर एयरटेल ने अपने यूजर्स को गिफ्ट दिया है. कंपनी ने अपने वॉयस और SMS ओनली प्लान्स की कीमत घटा दी है. जब कंपनी ने इन प्लान्स को पेश किया था तब इनकी कीमत 499 रुपये और 1959 रुपये थी.
एयरटेल के 499 वाले प्लान के दाम घटे
Airtel ने वॉयस और SMS ओनली प्लान्स की कीमत में 110 रुपये की कटौती कर दी है. जिसके बाद 1959 प्लान और 499 रुपये वाला प्लान आपको सस्ता मिलेगा. 499 रुपये वाला प्लान अब 469 रुपये में मिलेगा यानी सीधे-सीधे 30 रुपये का फायदा आपको होगा. इसके अलावा आपको प्लान के रिचार्ज पर मिलेगा-
84 दिनों की वैलिडिटी
अनलिमिटेड कॉल्स
900 SMS भेजने की सुविधा
फ्री हैलोट्यून्स
अपोलो 24/7 सर्कल बेनिफिट्स
एयरटेल के 1959 प्लान के दाम घटे
वहीं कंपनी ने 1959 रुपये के प्लान में भी कटौती की है. इस प्लान की नई कीमत 1849 रुपये कंपनी ने कर दी है. यानी सीधे-सीधे 110 रुपये का फायदा आपको मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको मिलेगा-
365 दिनों की वैलिडिटी
अनलिमिटेड कॉल्स
3600 SMS भेजने की सुविधा
फ्री हैलोट्यून्स
अपोलो 24/7 सर्कल बेनिफिट्स
बता दें कि एक बार फिर TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने टेलीकॉम कंपनियों से सस्ते प्लान लाने को कहा था. माना जा रहा इसी वजह से Airtel ने अपने प्लान्स में कटौती की है.
TRAI का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों को जीरो-डेटा प्लान (Zero Data Plan) लाना चाहिए. साथ ही ये प्लान किफायती होने चाहिए. TRAI का कहना है Airtel, VI,BSNL के साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे प्लान लाने चाहिए जो यूजर्स को केवल वॉयस या SMS ऑफर्स के साथ मिलें.
ये भी पढ़िए
सावधान! अकाउंट में रह जाएगी चवन्नी, सिर पीट-पीटकर रोएंगे; जालसाजों ने निकाला ठगी का नया तरीका
रिपब्लिक डे पर इससे सस्ता क्या होगा? 26 रुपये में स्मार्टवॉच और इयरबड्स; इस तरह मिलेगा ऑफर का फायदा