Airtel User Base Increase: एयरटेल कंपनी के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 में भारती एयरटेल ने सबसे ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े. इस दौरान एयरटेल ने 1.93 मिलियन नए ग्राहक जोड़े.
Trending Photos
Airtel: एयरटेल देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. इसका यूजर को संख्या करोड़ों में है. अब एयरटेल कंपनी के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 में भारती एयरटेल ने सबसे ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े. इस दौरान एयरटेल ने 1.93 मिलियन नए ग्राहक जोड़े. हालांकि, ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 में रिलायंस जियो ने एयरटेल से ज्यादा एक्टिव यूजर्स जोड़े, लेकिन कुल ग्राहक संख्या के मामले में एयरटेल को फायदा हुआ और उसने 1.92 मिलियन यूजर्स जोड़े.
रिलायंस जियो और वीआई को नुकसान
रिलायंस जियो और वीआई को भारी नुकसान हुआ, उन्होंने 3.76 मिलियन ग्राहक खो दिए. इनका यूजर बेस घटकर 460 मिलियन और 210.47 मिलियन रह गया. वहीं, अक्टूबर में एयरटेल का यूजर बेस बढ़कर 385.41 मिलियन हो गया. विश्लेषकों का मानना है कि जियो के ग्राहकों की संख्या में कमी जुलाई में टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ने के बाद आई है. जुलाई में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थी. इससे नाराज होकर भारी संख्या में यूजर्स ने अपना नंबर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल में पोर्ट कराया था.
यह भी पढ़ें - घर के लिए खरीदने जा रहे हैं Geyser, जान लें कितने लीटर का गीजर होगा बेस्ट
कंपनियों का मार्केट शेयर
इस बदलाव ने टेलीकॉम कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी को प्रभावित किया. रिलायंसज जियो की बाजार हिस्सेदारी 40.2% से घटकर 39.99% हो गई, एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 33.24% से बढ़कर 33.5% हो गई और वीआई की 18.41% से घटकर 18.30% हो गई. अक्टूबर 2024 में भारत में कुल मोबाइल यूजर बेस 3.31% घटकर 1.15 बिलियन हो गया, जिससे कुल वायरलेस टेली-डेन्सिटी घटकर 81.77% हो गई. यह गिरावट मुख्य रूप से जियो और वीआई को हुए नुकसान के कारण हुई.
यह भी पढ़ें - सर्दी में गर्म हवा फेंकेगा यह पंखा, कड़ाके की ठंड में छुड़ा देगा पसीने, नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत
लैंडलाइन सेगमेंट में जियो सबसे आगे रहा. उसने 0.68 मिलियन नए ग्राहक जोड़े और कुल ग्राहक संख्या 15.68 मिलियन हो गई. एयरटेल ने 0.22 मिलियन ग्राहक जोड़े, जिससे इसकी ग्राहक संख्या 9.54 मिलियन हो गई. वहीं, बीएसएनएल को 35,954 ग्राहक का नुकसान हुआ और इसकी ग्राहक संख्या घटकर 6.09 मिलियन रह गई.