Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप भी कम पैसे खर्च कर फ्री कॉलिंग और ज्यादा इंटरनेट डेटा का लाभ लेने चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Recharge Plan) के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ आपके बजट में होंगे, बल्कि हाई स्पीड 4G इंटरनेट के साथ आपको कई बेनिफिट्स भी देंगे.
दरअसल, अपने कस्टमर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं. जिनकी कीमत 130 रुपये से भी कम है. जी हां, इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, और मॉर्केट में इन प्लान्स की डिमांड बढ़ने लगी है.
ये भी पढ़ें:- ब्रेकफास्ट में भूल से भी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, होते हैं बड़े नुकसान
एयरटेल का 129 रुपये वाला प्लान एक्टिवेट कराने पर कस्टमर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की हेाती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि डेटा डेली नहीं मिलता है, बल्कि इसे एक-साथ क्रेडिट किया जाता है. इसके अलावा यूजर्स को 300 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है. यही नहीं, आपका प्राइम वीडियो (Prime Video) का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Wynk Music और एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream) का सब्सक्रिप्शन और फ्री हैलो ट्यून (Hello Tunes) जैसे फायदे हैं.
ये भी पढ़ें:- महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, इस्लामिक पार्टी के सदस्य पर आरोप
रिलायंस जियो ने भी हाल ही में 129 रुपये वाला मार्केट में लॉन्च किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. यानी एयरटेल के मुकाबले 4 दिन ज्यादा. इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर यूजर्स को कुल 2 जीबी डेटा दिया जाता है. साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है. इतना ही नहीं, कस्टमर्स को 300 फ्री SMS की सुविधा भी दी जाती है. इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है.
ये भी पढ़ें:- सगे-भाई बहन साथ गए तो हो जाते हैं पति-पत्नी, जानें क्या है इस जगह का रहस्य
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. इस प्लान में भी जियो की तरह कुल 2 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आपको कुल 300 फ्री SMS मिलेंगे. हालांकि यहां एक फायदा कम किया गया है. वोडाफोन-आइडिया अपने 129 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में किसी OTT प्लेटफॉर्म या ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं देता है.
LIVE TV