Advertisement

WhatsApp privacy

alt
WhatsApp ऐसा सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. कल यानी 25 अक्टूबर को करीब दो घंटे के लिए वॉट्सएप बंद रहा तो कुछ लोगों को लगा कि उनको वॉट्सएप से ब्लॉक कर दिया गया है. लेकिन कंपनी की तरफ से ही सर्वर डाउन था, जिसको जल्दी ही दुरुस्त कर लिया गया. बता दें, वॉट्सएप हजारों लोगों को हर महीने ब्लॉक करता है. WhatsApp ने प्राइवेसी सर्विस और सेक्योरिटी अपडेट में बदलाव किए हैं, जिसके कारण कंपनी यह कदम उठाती है. किसी WhatsApp एकाउंट यूजर को पाया गया कि वह स्पैम, स्कैम या नियमों के उल्लंघन में शामिल है तो उसे कंपनी तुरंत बैन कर देगी. लेकिन कई बार अकाउंट गलती से भी बैन हो जाता है. इसलिए जब भी वॉट्सएप पर किसी को मैसेज भेजें, तो उसके लिए थोड़ा ज्यादा सतर्क रहें. वॉट्सएप ने यूजर्स को कुछ टिप्स भी बताए हैं और कहा है कि यूजर्स को इन पांच गलतियों को करने से बचने के लिए कहा है.  
Oct 26,2022, 8:37 AM IST

Trending news