Advertisement

Waris Pathan

alt
महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है...सूत्रों के मुताबिक आलाकमान से मीटिंग के लिए देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली आ सकते हैं..यहां उनकी बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक होगी....वहीं जानकारी ये भी आ रही है कि महाराष्ट्र में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री का पुराना फॉर्मूला लागू रहेगा...हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा..डिप्टी CM कौन होगा..इसपर सस्पेंस बना हुआ है....तीनों ने दिल्ली से तय होंगे...महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत के बाद CM के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है...इसबीच शिवसेना के सभी विधायकों ने एकमत से एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुन लिया है...विधायक दल का नेता चुने जाने के
Nov 25,2024, 12:36 PM IST
View More

Trending news