Advertisement

Sponge City

alt
Sponge City Of China: चीन (China) ने शहरों में होने वाली गर्मी (Heat) को कम करने के लिए गजब का जुगाड़ निकाल लिया है. चीन ऐसे शहर विकसित कर रहा है, जो शहरी गर्मी को मात देते हैं. बाढ़ को रोकने में भी इन शहरों का इन्फ्रास्ट्रक्चर कारगर है और इसके साथ ही ये गर्मी को कम करने में भी मदद करता है. चीन ने गर्मी को मात देने के लिए अपने वहां स्पंज शहर विकसित किया है. चीन ने स्पंज सिटी के तौर पर 24 लाख की आबादी वाले झुहाई शहर को विकसित किया है, जहां 708 शहरी पार्क हैं. इसके अलावा वाटरफ्रंट के सामने लाइन से पेड़ लगे हैं. यह लोगों के घूमने के लिए भी अच्छी जगह बन गई है. झुहाई शहर पर्यटन स्थल के रूप में भी मशहूर हो गया है. इसे लोग वन शहर भी कहने लगे हैं. आइए चीन की स्पंज सिटी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Jul 19,2022, 8:39 AM IST

Trending news