Advertisement

Shehzad poonawalla debate

फोटो

alt
भगवा आतंकवाद...महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले आज ये शब्द लंबे समय बाद फिर से उभरा है...इस बार भी इसका जिक्र पूर्व कांग्रेस नेता सुशील शिंदे की जुबान से हुआ है...जिन्होंने 11 साल पहले जब वो कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री हुआ करते थे...तब भी न सिर्फ जिक्र किया था...बल्कि इसके जरिए भगवा आतंकवाद के आरोप लगाए थे...उनका वो वाला बयान भी हम आपको दिखाएंगे लेकिन उससे पहले अभी हम आपको बताते हैं कि अब उन्होंने भगवा को आतंकवाद से जोड़ने वाले अपने बयान को गलत कहा है....उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था..लेकिन कैसे कह गए थे नहीं पता...अब जब बयान आया तो इस पर घमासान मचना तय था...बीजेपी ने इसे कांग
Oct 20,2024, 21:50 PM IST
alt
Sep 2,2024, 7:30 AM IST
alt
यूपी के चित्रकूट में एक गांव का नाम पनौती है. नेपाल में काठमांडू से थोड़ी दूर भी पनौती नाम का एक कस्बा है. पनौती का मतलब है जिसकी वजह से कोई काम अटक जाए, जिसकी वजह से किसी का नाश हो जाए। अब राजनीतिक बहस में आते हैं, और जानते हैं कि किसका नाश हो रहा है. 21 दिसंबर को राहुल गांधी ने एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कहा. पनौती शब्द सोशल मीडिया पर हल्केपन की चर्चाओं से उठा लेकिन अब कांग्रेस इसे अपना हथियार बनाकर प्रधानमंत्री पर पर्सनल अटैक कर रही है. बीजेपी जवाब दे रही है तो उसे याद दिला रही है कि राहुल गांधी को भी तो राहु-केतु, मूर्खों का सरदार, ट्यूबलाइट और न जाने क्या-क्या कहा गया.
Nov 24,2023, 20:24 PM IST

Trending news