Advertisement

Rare dolphin

alt
बाराबंकी में 72 घंटे की रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने पकड़ी डॉल्फिन. 72 घंटे पहले ग्रामीणों ने वन विभाग को शारदा नहर में डॉल्फिन होने की दी थी सूचना दी थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक डॉल्फिन को तुरंत किया था रेस्क्यू. मादा डॉल्फिन के लिए करीब 72 घंटे चला रेस्क्यू. 72 घंटे के रेस्क्यू में वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह शैलेंद्र सिंह अरुण कुमार सिंह प्रशांत कुमार सहित कई वनकर्मी रहे शामिल. 6 फुट 3 इंच की मादा डॉल्फिन को वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर घाघरा नदी में छोड़ा गया. बाराबंकी मे कुर्सी थाना क्षेत्र के खनवहाँ गांव के पास शारदा नहर से किया रेस्क्यू
May 23,2023, 1:29 AM IST

Trending news