Advertisement

NIA crackdown

alt
पीएफआई को लेकर एनआईए की टीम मधुबनी पहुंची. मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के बरहरा गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के वक्त शहाबुद्दीन घर पर नहीं मिला. उनकी मां शकीला खातून घर में बीमार पाई गईं. घर में उनके साथ शहाबुद्दीन के छोटे भाई कलामुद्दीन, भाभी अंजुम और बहन शहनाज भी मौजूद थीं. घर की तलाशी लेने के बाद टीम रवाना हो गई. एनआईए की टीम सुबह-सुबह शहाबुद्दीन के घर पहुंची. टीम के साथ स्थानीय थाना पुलिस भी थी. एनआईए की टीम के पहुंचते ही शहाबुद्दीन के घर के पास भीड़ जमा हो गई. हालांकि टीम के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे.
Apr 25,2023, 23:22 PM IST

Trending news