Advertisement

Muhammad shah rangeela

alt
Mughal History: मुगल शासकों (Mughal Rulers) ने भारत में 300 साल से ज्यादा समय तक शासन किया. लेकिन एक हिंदू योद्धा ऐसा भी था जिसने मुगल सेना को बुरी तरह से हरा दिया था और तत्कालीन मुगल बादशाह (Mughal Emperor) को लाल किले (Red Fort) के अंदर ही छिपे रहने के लिए मजबूर कर दिया था. डर के मारे मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला (Muhammad Shah Rangeela) लाल किले से बाहर नहीं निकला था. जिस दिल्ली पर मुगल शासन करते थे वह तीन दिन तक इस हिंदू योद्धा के रहमो-करम पर थी. दिल्ली के तालकटोरा में इस हिंदू योद्धा की सेना ने अपना डेरा जमाया था. इसके लड़ाकों ने मुगल सेना को करारी मात दी थी. मुगल बादशाह खुद लड़ने नहीं आया था, उसने मीर हसन कोका को 8-10 हजार सैनिकों के साथ लड़ने के लिए भेज दिया था, जिसमें उनकी हार हुई थी. आइए जानते हैं कि ये बहादुर हिंदू योद्धा कौन था?
Mar 11,2023, 13:08 PM IST

Trending news