Advertisement

Euclid space telescope

alt
Euclid Space Telescope Images: यूरोप के यूक्लिड स्पेस टेलीस्कोप ने कुछ शानदार तस्वीरें खींची हैं. इनमें चमचमाती आकाशगंगाएं, तारों की नर्सरी और हमारी मिल्की वे जैसी एक आकाशगंगा नजर आ रही है. पिछले साल लॉन्च किए गए यूक्लिड मिशन का मकसद डार्क एनर्जी और डार्क मैटर के रहस्यों की जांच करना है. यह यूक्लिड मिशन की तस्वीरों का दूसरा सेट है जिसे यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने जारी किया है. जो पांच नई तस्वीरें जारी हुई हैं, उन्हें यूक्लिड ने सिर्फ एक दिन में खींचा है. यूक्लिड मिशन कुल छह साल चलेगा. ESA ने पहली बार यूक्लिड का साइंटिफिक डेटा भी जारी किया है. आने वाले सालों में वैज्ञानिक इस डेटा की मदद से सभी तरह के 'निष्कासित' ग्रहों या 'दुष्ट' ग्रहों का पता लगाने की कोशिश करेंगे. ये ऐसे ग्रह होते हैं जो किसी तारे से नहीं जुड़े होते और मुक्त अवस्था में घूमते रहते हैं. यूक्लिड की तस्वीरों का पहला बैच पिछले साल नवंबर में  जारी किया गया था. तस्वीरों में आप भी देखिए, ब्रह्मांड के कुछ शानदार नजारे. (Photos Credit: ESA/Euclid/Euclid Consortium/NASA)
May 24,2024, 15:28 PM IST

Trending news