Advertisement

Egypt Body

alt
बैंकॉक और मलेशिया जैसी सेंड बाथ की हसरत अगर आपके दिल में सालों से घुमड़ रही हो, तो फिर इसके लिए अब आपको बैंकॉक जाने की जरूरत नहीं है. बस इसके लिए बस आपके ताज नगरी आगरा का रूख करना होगा. आपको बस इटावा के पंचनद इलाके में जाना होगा. जहां से पर चंबल फाउंडेशन द्वारा सेंड बाथ और अन्य चिकित्सीय उपचार उपल्बध कराया जा रहा है. कभी चंबल का नाम सुनते ही लोग खौफ खाते थे. जहां, बिहड़ों में डकैतों का राज चलता था, लेकिन इन दिनों चंबल वैली मलेशिया और गोवा से कम नजर नहीं आ रहा है. चंबल में पर्यटन को नई धार देने के लिए पंचनद में सेंड बाथ का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर रहे हैं.
Jul 21,2022, 12:09 PM IST

Trending news