Advertisement

Chirawa news

alt
JhunJhunu News : झुंझुनूं के चिड़ावा के समीप अडूका गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर कक्षा छह, सात और आठ की चार-पांच बच्चियों ने शिक्षक पर बैड टच करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया. तैश में आए परिजनों ने प्रिंसीपल के सामने ही आरोपित शिक्षक की धुनाई कर दी. जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अडूका में कार्यरत शिक्षक बलवानसिंह बलवदा पर स्कूल में पढने वाली बच्चियों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से बलवान सिंह उनके साथ गलत हरकत कर रहा है. सूचना पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चियों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने बलवान सिंह को हिरासत में ले लिया है.
Feb 17,2023, 21:14 PM IST

Trending news