Jhunjhunu News:पुलिस पहरे में डाली गई पेयजल सप्लाई की लाइन,विरोध के चलते सालों से अटका हुआ था काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2236181

Jhunjhunu News:पुलिस पहरे में डाली गई पेयजल सप्लाई की लाइन,विरोध के चलते सालों से अटका हुआ था काम

Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में पुलिस के पहरे में पेयजल सप्लाई को लेकर लाइन डाली गई.एईएन अशोक कुमार द्वारा की गई जनसुनवाई में पेयजल संकट का सामना कर रहे लोगों ने पाइपलाइन की समस्या को लेकर अवगत करवाया

Jhunjhunu News

Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में पुलिस के पहरे में पेयजल सप्लाई को लेकर लाइन डाली गई. सुलताना कस्बे के वार्ड नंबर चार स्थित ट्यूबवैल से बीते 1 साल से वार्डवासियों के विरोध के चलते पाइपलाइन डालने का काम अधूरा था. 

विरोध के चलते अटका हुआ था काम
एईएन अशोक कुमार द्वारा की गई जनसुनवाई में पेयजल संकट का सामना कर रहे लोगों ने पाइपलाइन की समस्या को लेकर अवगत करवाया.इसके बाद रविवार को एईएन अशोक कुमार वार्ड नंबर चार स्थित ट्यूबवैल पर पहुंचे और पेयजल सप्लाई की लाइन डालने का काम शुरू करवाया. 

यह भी पढ़ें:Sawai madhopur News: Neet परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जमकर किया हंगामा,शिक्षकों द्वारा गलत पेपर बांटने का है मामला

सूचना पर पहुंची सुलताना पुलिस
लाइन डलवाने का काम शुरू होते ही वार्ड वासियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.मोहल्ले की महिलाओं ने आक्रोशित होते हुए विरोध किया. महिलाओं ने कहा कि इस ट्यूबवेल से करीब 400 घरों में पेयजल आपूर्ति ढंग से नहीं हो पा रही है.जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

पेयजल सप्लाई की नई लाइन
ऐसे में अब एक नई पेयजल सप्लाई को लेकर डाली जा रही लाइन से और पेयजल संकट खड़ा हो जाएगा.ऐसे में दोनों इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी.वार्डवासियों के विरोध के चलते मौके पर पुलिस जाब्ता बुलाया गया.पुलिस पहरे के बीच जलदाय विभाग की टीम ने नई लाइन डालने का काम शुरू किया.

यह भी पढ़ें:Kotputli News:जिले में ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बेहाल,वाहन चालक और आमजन हो रहे हैं जाम के शिकार

यह भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal: आज तगड़ा मुनाफा कमाएंगे वृषभ-मिथुन-कन्या राशि के लोग, दुश्मनों से सतर्क रहें 4 राशियां, पढ़ें राशिफल

Trending news