Advertisement

Black snake

alt
यूपी के हाथरस शहर में एक चलती हुई बाइक में से सांप के निकल आया. चलती बाइक में से सांप के निकलने पर बाइक सवार दंपति घबरा गये, लेकिन सांप काटने से बाल बाल बच गए. कुछ बहादुर लोगों ने अपने प्रयासों से सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद किया तब बाइक सवार ने चैन की सांस ली. हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव रामपुर का विनोद कुमार अपनी पत्नी के साथ बच्चे को दवा दिलाने के लिए बाइक से जिला अस्पताल हाथरस आ रहा था. वह हाथरस शहर के बागला इंटर कॉलेज के सामने पहुंचा तभी अचानक चलती बाइक की हेड लाइट में से एक सांप निकल आया. यह देखते ही दंपति के हाथ-पैर फूल गए और वह चलती मोटरसाइकिल पर से कूद गए.
Aug 12,2022, 12:39 PM IST

Trending news