Advertisement

AIUDF chief Badruddin Ajmal

alt
चुनाव प्रचार में रोज ही अलग-अलग नेताओं के बयान वायरल हो रहे हैं । लेकिन इस बार असम से सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल के प्रचार का Viral नुस्खा..Missing है । दरअसल अपनी चुनावी सभाओं में बदरुद्दीन अजमल की सबसे बड़ी ताकत उनका जादुई भाषण नहीं..बल्कि उनके द्वारा दम किया जाने वाला वो पानी हुआ करता था जिसके दम पर पर वो वोट खिंच लेते थे । बदरुद्दीन अजमल की चुनावी सभाओं में लोग..पानी की बोतलें और कंटेनर लेकर पहुंचते थे और बदरुद्दीन साहब उस पानी में फूंक मारकर जादुई पानी बना देते थे । उनके समर्थक दावा करते हैं कि इस जादुई पानी से लोगों की बड़ी से बड़ी समस्याएं और बीमारियां चमत्कारी रूप से ठीक हो जाती थी
May 1,2024, 2:20 AM IST

Trending news