PV Sindhu: पीवी सिंधु ने वापसी को लेकर कही ये बड़ी बात, कहा-गलतियों से ले रही हूं बड़ी सीख
Advertisement

PV Sindhu: पीवी सिंधु ने वापसी को लेकर कही ये बड़ी बात, कहा-गलतियों से ले रही हूं बड़ी सीख

शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु 2023 सीजन में शानदार वापसी के लिए उत्सुक हैं. वह चोट के कारण पांच महीने तक कोर्ट से दूर रही हैं. अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. 

Twitter

PV Sindhu Indian Shuttler: शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु 2023 सीजन में शानदार वापसी के लिए उत्सुक हैं. वह चोट के कारण पांच महीने तक कोर्ट से दूर रही हैं. अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. सिंधु पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद कोर्ट से दूरी बना ली थी. उन्होंने साल के पहले कार्यक्रम मलेशिया ओपन में अपनी वापसी की, जहां वह शुरूआती दौर में स्पेन की पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन से हार गईं. फिर, इंडिया ओपन में एक हफ्ते बाद एक बार फिर पहले दौर में ही बाहर हो गईं. 

पीवी सिंधु ने दिया बयान 

पीवी सिंधु ने कहा, 'मैं अब शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से ठीक हूं. चोटें लगती हैं, लेकिन अपने शरीर को स्वस्थ रखना और हर बार मजबूत होकर वापसी करना महत्वपूर्ण है. मैं अपनी गलतियों से सीख रही हूं.' सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ के हवाले से कहा, 'मेरे माता-पिता भी एथलीट थे. उन्होंने मुझे जो प्रेरणा दी, वह मुझे कम क्षणों के दौरान बेहतर बनने में मदद की है.'

साल 2022 में जीते तीन खिताब 

27 साल की पीवी सिंधु ने 2022 सीजन में तीन खिताब-सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल, स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन में सफल प्रदर्शन किया था. उम्मीद है कि इस सीजन में उनका अभियान पहले से बेहतर होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह सीजन अच्छा होगा. इसके लिए मुझे भी 100 प्रतिशत फिट होना होगा, लेकिन मैं अब पूरी तरह से ठीक हो गई हूं. उस लय में आने और टूर्नामेंट मैच खेलने में समय लगता है.'

लक्ष्य सेन और प्रणय एचएस के साथ, पीवी सिंधु 14 फरवरी से दुबई में शुरू होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में भारत की चुनौती का नेतृत्व करेंगी. 2019 में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले सीजन में भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका था. टीम को ग्रुप बी में मेजबान यूएई, मलेशिया और कजाकिस्तान के साथ रखा गया है.

(इनपुट: आईएएनएस)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news