संभल में मस्जिद थी, है और रहेगी... जुमे की नमाज के बाद सपा सांसद बर्क की ललकार
Advertisement
trendingNow12525477

संभल में मस्जिद थी, है और रहेगी... जुमे की नमाज के बाद सपा सांसद बर्क की ललकार

UP News: 'संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर सांसद बर्क ने कहा, 'सर्वे की इतनी जल्दी क्या थी. मस्जिद थी, मस्जिद है, मस्जिद रहेगी. संभल में शांति रहेगी. किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी. मैं संभल का सांसद हूं. मैं कहता हूं कि मंदिर तोड़ कर मस्जिद नहीं बनाई गई.'

 

संभल में मस्जिद थी, है और रहेगी... जुमे की नमाज के बाद सपा सांसद बर्क की ललकार

Juma Prayer: यूपी के संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई. इस दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी. ड्रोन कैमरों से हालात की निगरानी के साथ-साथ सोशल मीडिया के संदेशों पर भी नजर रखी गई. शहर में जुमे की नमाज शांति से हुई और किसी तरह का बवाल नहीं हुआ, इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ शहर के लोगों ने भी चैन की सांस ली. दरअसल इलाके की मस्जिद को लेकर हो रहे कुछ दावों और मस्जिद के सर्वे जैसे घटनाक्रम को लेकर बीते चार दिनों से शहर के हालात तनावपूर्ण बने हुए थे. ऐसे में सुबह से जुमे की नमाज के बाद इलाके के नेताओं के भाषणों से शांति व्यवस्था प्रभावित होने जैसी आशंका को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. जुमे की नमाज के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, संभल में चाहे कुछ भी हो जाए, यहां मस्जिद थी और रहेगी.

बर्क का बयान- सांसद ने समझाया संविधान

बर्क ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो संविधान तैयार कराया था उसमें प्लेसेज़ ऑफ़ वर्शिप एक्ट में सारी चीजों के बारे में एकदम साफ-साफ लिखा था. अब मैं कहता हूं कि मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी. हम किसी के गुलाम नहीं बल्कि मालिक है. हम हर हाल में अपने हितों की रक्षा करेंगे.' अपने बयान में उन्होंने और क्या कुछ कहा, सुन लीजिए- 

संभल में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

आपको बताते चलें कि संभल की जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावों और मस्जिद का सर्वे होने के बाद शहर के हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- UP के संभल में जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

इससे पहले आज सुबह समाजवादी पार्टी ने आज जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा में मुस्लिम पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की थी. सपा नेताओं का कहना है कि जामा मस्जिद और अन्य संवेदनशील इलाकों में समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया जाना चाहिए. ताकि आपसी विश्वास और शांति बनी रहे.

Trending news