Lionel Messi: FIFA ने मेसी सहित इन 3 फुटबॉलर्स को इस बड़े अवॉर्ड के लिए चुना, किसके हाथ लगेगी बाजी
Advertisement
trendingNow11567264

Lionel Messi: FIFA ने मेसी सहित इन 3 फुटबॉलर्स को इस बड़े अवॉर्ड के लिए चुना, किसके हाथ लगेगी बाजी

Lionel Messi: फीफा ने लियोनल मेसी सहित तीन फुटबॉलर्स को  फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी पुरस्कार के लिए फाइनलिस्ट के रूप में नामित किया गया है.

Twitter

FIFA Best Mens Award 2022: लियोनल मेसी ने फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर अर्जेंटीना को अपने दम पर चैंपियन बनाया था. अर्जेंटीना ने तीसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब फीफा ने लियोनल मेसी सहित तीन फुटबॉलर्स को  फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी पुरस्कार के लिए फाइनलिस्ट के रूप में नामित किया गया है. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 

इन प्लेयर्स को किया नॉमिनेट 

लियोनेल मेस्सी, किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को 2022 में फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी पुरस्कार के लिए फाइनलिस्ट के रूप में नामित किया गया है. यह घोषणा फुटबॉल की विश्व संस्था फीफा ने शुक्रवार को की. मेसी ने पिछले साल कतर में नाटकीय फाइनल में फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप ट्रॉफी उठाने के लिए अर्जेंटीना की कप्तानी की थी. मेसी ने टूर्नामेंट की गोल्डन बॉल जीती, जबकि उनके पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के साथी एम्बाप्पे ने आठ गोल के साथ गोल्डन बूट हासिल किया. 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एम्बाप्पे के हमवतन बेंजेमा ने रियल मैड्रिड के साथ यूईएफए चैंपियंस लीग और ला लीगा खिताब जीतने के लिए पिछले साल बैलन डी'ओर पुरस्कार जीता था, लेकिन चोट के कारण विश्व कप से चूक गए थे. 

इस महिला खिलाड़ी को मिला नॉमिनेशन 

स्पेन की एलेक्सिया पुटेलस, इंग्लैंड की फॉरवर्ड बेथ मीड और संयुक्त राज्य अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया. 

सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों की विजेता, सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला कोच, सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर और 2022 के सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए पुस्कस पुरस्कार की घोषणा 27 फरवरी को पेरिस में की जाएगी. 

(इनपुट: आईएएनएस)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news