Junior Women's Asia Cup: हाल ही में जूनियर मेंस एशिया कप 2024 में भारत ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था. अब जुनियर महिला एशिया कप में भारतीय महिलाएं भी कमाल करती नजर आ रही हैं. भारतीय टीम ने मस्कट में मलेशिया का सूपड़ा साफ कर दिया.
Trending Photos
Junior Women's Asia Cup: हाल ही में जूनियर मेंस एशिया कप 2024 में भारत ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था. अब जुनियर महिला एशिया कप में भारतीय महिलाएं भी कमाल करती नजर आ रही हैं. भारतीय टीम ने मस्कट में मलेशिया का सूपड़ा साफ कर दिया. मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला क्योंकि पहला गोल 32वें मिनट में हुआ. लेकिन इसके बाद भारत की तरफ से गुच्छों में गोल देखने को मिली. भारत की दीपिका ने महज 11 मिनट में ही 3 गोल दाग हैट्रिक लेकर दिन यादगार बनाया.
5-0 से जीता भारत
दीपिका की हैट्रिक गोल से गत चैंपियन भारत ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप मुकाबले में मलेशिया को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यह टूर्नामेंट के इतिहास में मलेशिया पर भारत की लगातार तीसरी जीत है. टीम ने इससे पहले 2015 में 9-1 और 2023 में 2-1 से जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश को भारत ने चटाई थी धूल
रविवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंद दिया था. भारत ने बांग्लादेश टीम को 13-1 से मात दी थी. मलेशिया के खिलाफ पहले गोल के लिए भारतीय महिलाओं ने काफी संघर्ष किया. लेकिन मैच के दूसरे हाफ में वैष्णवी फालके 32वें मिनट में पहला गोल दागा. इसके बाद दीपिका ने हैट्रिक लेकर मलेशिया के परखच्चे उड़ा दिए.
ये भी पढ़ें... IND vs AUS: रोहित का धारण करना होगा पुराना 'अवतार', दो दिग्गजों की एक सलाह, फॉर्म बनी सवालिया निशान
11 मिनट में किए 3 गोल
दीपिका ने महज 11 मिनट से पहले ही लगातार 3 गोल दागकर हैट्रिक अपने नाम की. उन्होंने 37वें, 39वें और 48वें मिनट में गोल दागे. टीम के लिए एक अन्य गोल कनिका सिवाच (38वें) ने किया. दीपिका छह गोल के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर है. इस जीत से भारत छह अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. चीन के भी छह अंक है लेकिन वह बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है.