IPL 2023: बीच मैच में लखनऊ के लिए आई बुरी खबर, इस मैच विनर खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा मैदान
Advertisement
trendingNow11672597

IPL 2023: बीच मैच में लखनऊ के लिए आई बुरी खबर, इस मैच विनर खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा मैदान

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की भिड़ंत हुई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. एक के बाद एक टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ छक्के लगाए.

IPL 2023: बीच मैच में लखनऊ के लिए आई बुरी खबर, इस मैच विनर खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा मैदान

PBKS vs LSG: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की हालत खस्ता रही. लखनऊ के बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की कि पंजाब का कोई भी गेंदबाज उनका तोड़ ना निकाल सका. लखनऊ के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बना डाले. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है

ये मैच विनर हुआ चोटिल

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बल्ले से बखिया उधेड़ने वाला एक ऑलराउंडर खिलाड़ी बीच मैच में चोटिल हो गया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के बेहतरीन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए. चोट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. अपना दूसरा ओवर डाल रहे मार्कस स्टोइनिस ओवर की पांचवीं गेंद पर चोटिल हो गए. बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 72 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. 

लखनऊ के बल्लेबाजों का कमाल     

लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया. टीम के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर काइल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेली. युवा आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 19 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, 1 छक्का लगाते हुए 45 रन जोड़े. दीपक हुड्डा 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिन्होंने अपनी पार में 2 चौके लगाए.  

दूसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ 

अपने पहले खिताब की तलाश में लगी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स पर 56 रनों से जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ लखनऊ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. सुपरजायंट्स ने मोहाली के आईएस बिद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 5 विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद पंजाब टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं.       

Trending news